
डेस्क: ईरान (Iran) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) अब्बास अराघची (Abbas Araghchi) ने स्पष्ट किया है कि ईरान ने इजरायल (Israel) के साथ युद्धविराम को अब तक स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि युद्धविराम के लिए दोनों पक्षों का बातचीत कर सहमत होना जरूरी है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर इजरायल (जिसे उन्होंने ‘जायनिस्ट शासन’ कहा) हमले बंद कर देता है, तो ईरान की भी लड़ाई जारी रखने की कोई मंशा नहीं है.
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए हमले को लेकर विदेश मंत्री अराघची ने कहा कि नुकसान “गंभीर और बड़ा” है. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तेहरान की ओर से अब तक IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के निरीक्षकों को जांच की अनुमति देने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि ईरानी अधिकारी न्यूक्लियर प्रोग्राम की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. इसके बाद ही ईरान के भविष्य के कूटनीतिक दृष्टिकोण तय किए जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved