
डेस्क: युद्ध (War) कितना खतरनाक (Dangerous) होता है और ये कितनी कुर्बानियां (Sacrifices) लेता है, ये बताने की ज़रूरत नहीं है. कम से कम इस वक्त दुनिया (World) में छिड़ी हुई जंग तो इसकी खौफनाक तस्वीर (Creepy Picture) दिखाने के लिए काफी है. ऐसे में अब लोग डर के मारे ईरान (Iran) छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कई लोग देश के उत्तरी ग्रामीण क्षेत्रों (Northern Rural Areas) की ओर भागने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से भारी ट्रैफिक के चलते सड़कें जाम हो चुकी हैं.
ईरान की राजधानी तेहरान में बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए नागरिकों ने शहर छोड़ना शुरू कर दिया है. इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के चलते ईरान की सैन्य संरचनाओं और परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा है. लगातार हो रही बमबारी, मौत और ज़ख्मी लोगों की कराह ने शहर का माहौल डरावना बना दिया है. अभी युद्ध का कोई अंत नहीं नज़र आ रहा है, ऐसे में लोग देश छोड़कर भागने लगे हैं.
एक आम तेहरानी नागरिक ने कहा कि मैं अपना घर छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन अपने छोटे बच्चों को इस हालत में नहीं रख सकता. मुझे उम्मीद है कि अमेरिका हस्तक्षेप करेगा और दोनों देशों के बीच जारी हमलों को रोकेगा. उसने ये भी बताया कि ईरानी शासन के कई अधिकारी उच्च मध्यम वर्गीय इलाकों में रहते हैं, जिससे आम नागरिक खतरे में हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved