
इस्लामाबाद। ईरान (Iran) के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन (Masoud Pezeshkian) शनिवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान (Pakistan) आएंगे। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) को बढ़ाने के साथ-साथ हालिया ईरान-इजरायल संघर्ष पर बातचीत करेंगे। सूत्रों के अनुसार, पेजेशकियन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) के निमंत्रण पर पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं।
रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रपति पेजेशकियन का देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है, जिनमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर शामिल हैं। ईरान के राष्ट्रपति पहले लाहौर पहुंचेंगे, जहां से वह बैठकों के लिए इस्लामाबाद आएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, पेजेशकियन के एजेंडे में शीर्ष स्तर की बैठकों और सांस्कृतिक व व्यावसायिक नेताओं के साथ संवाद शामिल हैं। इन चर्चाओं में राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विशेष जोर दिए जाने की संभावना है। पिछले महीने इजरायल-ईरान संघर्ष के दौरान, पाकिस्तान ने तेहरान के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त करते हुए सभी मंचों पर उसका समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved