
तेहरान। ईरान (Iran) के सुप्रीम लीडर (Supreme Leader) अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने अपने देश वासियों को इजरायल (Israel) पर जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “झूठे यहूदियों (Jews) के शासन पर जीत की बधाई”। एक अन्य पोस्ट के जरिये यह भी बताया गया है कि थोड़ी देर बाद ईरान के सुप्रीम लीडर देशवासियों को संबोधित करेंगे। इजरायल से सीजफायर होने के बाद खामेनेई का यह पहला संबोधन होगा।
एक अन्य ट्वीट में खामेनेई ने लिखा, मैं हमारे प्रिय ईरान को अमेरिकी शासन पर जीत की दूसरी बधाई देता हूं। अमेरिकी शासन ने सीधे युद्ध में इसलिए प्रवेश किया, क्योंकि उसे लगा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो ज़ायनिस्ट शासन पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। हालांकि, इस युद्ध से उसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ। यहां भी, इस्लामी गणराज्य विजयी रहा और बदले में अमेरिका के चेहरे पर ज़ोरदार तमाचा मारा।
खामेनेई ने ट्वीट में लिखा, मैं ईरान के महान राष्ट्र को कुछ बधाइयां देना आवश्यक समझता हूँ। पहली; नकली ज़ायनिस्ट शासन पर मिली जीत के लिए बधाई। दूसरी इतने शोर-शराबे और दावों के बावजूद, ज़ायनिस्ट शासन इस्लामी गणराज्य के प्रहारों के सामने लगभग ढह चुका है और कुचल दिया गया है।
एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है, “आपातकालीन / इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता, आयतुल्ला ख़ामेनेई का तीसरा वीडियो संदेश, प्रिय और महान ईरानी राष्ट्र के नाम, कुछ ही क्षणों में जारी किया जाएगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved