img-fluid

इजरायली हमले में ईरान के टॉप कमांडर की मौत, सीजफायर टूटने से फूटा ट्रंप का गुस्सा..

June 25, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) द्वारा इजरायल और ईरान (Israel and Iran) के बीच संघर्षविराम (Ceasefire) लागू होने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ईरान के उत्तरी इलाकों में जबरदस्त धमाकों की खबर आई। सीजफायर टूटने की खबरों ने ट्रंप को भड़का दिया है। इस बीच इजरायली हमलों में टॉप ईरानी कमांडर के मारे जाने की सूचना है। ईरानी मीडिया और सरकार की सैन्य शाखा ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। ट्रंप की सख्त चेतावनी के बावजूद ईरान ( Iran) पर इजरायली हमलों (Israeli attacks) से जंग अब एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है।


ईरान की कट्टरपंथी सैन्य शाखा IRGC ने पुष्टि की है कि इजरायल के मिसाइल हमले में बसीज पैरामिलिट्री फोर्स के इंटेलिजेंस प्रोटेक्शन कमांडर मोहम्मद तगी यूसुफवंद मारे गए हैं। IRGC ने बयान जारी कर कहा, “ज़ायनिस्ट शासन के हमले में बसीज इंटेलिजेंस प्रमुख शहीद हो गए।” ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला सोमवार दोपहर हुआ और इसके तहत तेहरान समेत कई इलाकों को निशाना बनाया गया।

ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक की भी मौत
ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हमले में ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद-रेज़ा सदीघी साबेर की भी मौत हो गई। वह उत्तरी ईरान के अस्ताने अशरफीयेह में अपने घर पर थे, जब हमला हुआ।

इजरायल ने की हमले की पुष्टि
टाइम्स ऑफ इज़रायल के मुताबिक, इजरायली अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उन्होंने तेहरान के उत्तर में स्थित एक ईरानी रडार साइट पर “सीमित हमला” किया। यह हमला उस जवाबी कार्रवाई के तहत किया गया, जो ईरान द्वारा मंगलवार सुबह इजरायल पर दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों के बाद जरूरी समझा गया।

ट्रंप का गुस्सा फूटा
इस बीच, ट्रंप ने इजरायल और ईरान दोनों पर नाराज़गी जताई और सीजफायर उल्लंघन को लेकर कड़ा रुख अपनाया। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन कर दो टूक कहा – “अब ईरान पर और हमले मत करो और अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ।” हालांकि, नेतन्याहू ने ट्रंप को जवाब में कहा कि वह हमला रद्द नहीं कर सकते क्योंकि ईरान ने पहले सीजफायर तोड़ा है, लिहाजा जवाबी कार्रवाई जरूरी थी।

बाद में नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया “राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल की युद्ध उपलब्धियों के लिए प्रशंसा व्यक्त की और संघर्षविराम की स्थिरता को लेकर भरोसा जताया। फोन कॉल के बाद इजरायल ने आगे के हमले रोक दिए।”

Share:

  • PM मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री को दिया भारत आने का न्योता, योग दिवस के कार्यक्रम की तारीफ की...

    Wed Jun 25 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को मॉरिशस (Mauritius) के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम (PM Navinchandra Ramgoolam) को फोन करके दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर मॉरिशस में किए गए आयोजन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved