
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की आधिकारिक टिकट बुकिंग (Ticket Booking) प्लेटफॉर्म IRCTC की वेबसाइट (Website) एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार डाउन (Down) हो गई है। दिवाली से ठीक पहले वेबसाइट और ऐप के जरिए यूजर्स टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे। एक बार फिर से कई यूजर्स ने IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुकिंग की दिक्कतों को रिपोर्ट किया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एक बार फिर से ‘This Site is currently unreachable please try after some time’ वाला मैसज दिख रहा है। यानी यह साइट अभी पहुंच से बाहर है कृपया कुछ समय बाद प्रयास करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved