img-fluid

इरफान पठान को मिला पाकिस्तान से सपोर्ट, शाहिद अफरीदी की खोली दी पोल; वह परिवार और धर्म पर…

August 18, 2025

नई दिल्‍ली । इरफान पठान(Irfan Pathan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी(Former Captain Shahid Afridi) की बदतमीज हरकतों(rude antics) के बारे में बताया था कि कैसे फ्लाइट में जाते समय पाकिस्तानी प्लेयर ने उन्हें छेड़ा था और फिर कैसे उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौरी थी। यह वीडियो सिर्फ भारत में ही नहीं चला बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इसने आग लगाई। ऐसे में लगा कि इरफान पठान को पाकिस्तान की ओर से आलोचना झेलनी पड़ेगी, मगर हुआ इसका उलटा ही। उन्हें आलोचना की जगह सपोर्ट मिला है।

कनेरिया ने इरफान पठान का इंटरव्यू वीडियो के साथ X पर लिखा, ‘इरफान भाई, आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। वह हमेशा निजी हमले करते हैं—चाहे किसी के परिवार पर हो या किसी के धर्म पर। क्लास और डीसेंसी साफ तौर पर उनकी ताकत नहीं हैं।’

इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी से हुई भिड़ंत को याद करते हुए बताया था कि जब टीम इंडिया 2006 में पाकिस्तान दौरे पर थी, तो दोनों टीमें कराची से लाहौर के लिए एक ही फ्लाइट में साथ-साथ यात्रा कर रही थीं, और यहीं पर उनकी अफरीदी से तीखी बहस हुई थी। अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर ने इस मामले पर विस्तार से बताया और कहा कि अफरीदी ने ही उनके बाल बिगाड़कर और उन्हें बच्चा कहकर इसकी शुरुआत की थी।


एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में इरफान पठान ने इस घटना से पर्दा उठाते हुए कहा, “फ्लाइट में थे हम, कराची से लाहौर जा रहे थे। दोनों टीमें एक साथ थी। ये दूसरा टूर था 2006 का। उसने (शाहिद अफरीदी) मेरे सर पर हाथ रखा बाल हिलाए और कहा ‘बच्चे कैसा है’। मैंने कहा ‘तू कब से बाप बन गया’। बच्चों वाली हरकतें है तेरी, मेरे सिर को हाथ लगा रहा है, बाल खराब कर रहा है…ना मेरी दोस्ती है आपसे ना कुछ है। मतलब क्यों बदतमीजी करनी, कुछ बदजुबानी की।”

उन्होंने आगे कहा, “अब्दुल रज्जाक थे साथ में। मैंने उनसे पूछा यहां गोश्त कौन सा मिलता है। तो बोले ये गोश्त वो गोश्त…मैंने उनसे कहा ‘कुत्ते का गोश्त मिलता है क्या’। मैं भड़क गया था। उसकी सीट पास में ही थी, वो बोला इरफान ऐसा क्यों बोल रहा है। मैंने कहा, ‘उसने खाया हुआ है भौंक रहा है कब से’। इसके बाद गुस्से से उसकी आंखें लाल थी, मगर वो कुछ बोल नहीं पा रहा था। उसके पास जवाब नहीं था, वो कुछ बोलेगा तो मैं बोलता कि फिर भौंक रहे हो आप। पूरी फ्लाइट फिर एकदम शांत थी।”

Share:

  • 'जसप्रीत बुमराह को जबरदस्ती जल्दी संन्यास लेने के लिए मजबूर ना करें, वह 24 कैरेट शुद्ध सोना'

    Mon Aug 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड दौरे (England tour)पर अपनी मर्जी से तीन टेस्ट(Three Tests) खेलने वाले जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की खूब आलोचना(Much criticism) हो रही है। अपनी चोट और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बुमराह ने सीरीज शुरू होने से पहले ही साफ कर दिया था कि वह सिर्फ तीन ही मैच के लिए उपलब्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved