
नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है। पिछले दो सप्ताह में रोज तीन लाख से भी ज्यादा मामले आ रहे हैं। मेडिकल सिस्टम के अलावा, गरीब लोग भी इस मुश्किल समय के दौरान संघर्ष कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में कई क्रिकेटर्स भी मदद के लिए आगे आए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान उनमें से एक हैं, जो इस मुश्किल समय में लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
इरफान और उनके भाई यूसुफ पठान संघर्ष कर रहे लोगों की और फ्रंटलाइन वॉरियर्स की मदद कर रहे हैं और अब इरफान ने एक बड़ा फैसला लिया हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान ने चैरिटी के लिए सोशल मीडिया अभियान से की गई अपनी सारी कमाई को दान करने का फैसला लिया है। इरफान और यूसुफ ने भी खाना और राशन का दान किया है और अब तक 90 हजार परिवार की मदद की है। इसके अलावा पठान क्रिकेट एकेडमी ने साउथ दिल्ली में कोविड से प्रभावित लोगों को मुफ्त में खाना उपलब्ध करवाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved