img-fluid

बिहार से कर्नाटक तक वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, राहुल गांधी बोले- हमारे पास पूरे सबूत, EC को छोड़ेंगे नहीं

July 24, 2025

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर चुनाव आयोग (Election Commission) पर बड़ा हमला बोला है। गुरुवार को संसद भवन परिसर (Parliament House Complex) में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनके पास 100 प्रतिशत पक्के सबूत हैं कि कर्नाटक (Karnataka) की एक लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) पर चुनाव आयोग ने धोखाधड़ी को मंजूरी दी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर चुनाव आयोग यह सोच रहा है कि वह बच जाएगा, तो यह उसकी भूल है, हम उसे नहीं छोड़ने वाले।

राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने कर्नाटक की केवल एक लोकसभा सीट की जांच की और उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गईं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में 45, 50, 60, 65 साल के नए वोटर जुड़ गए हैं। यह सिर्फ एक सीट की बात है। कई सीटों में वोटर डिलीशन (नाम हटाना), नए वोटर जोड़ना, और अवैध तरीके से जोड़ने का काम चल रहा है। हम इन सबूतों को सामने लाएंगे।


राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आप यह सोचते हैं कि आप बच जाओगे, तो आप गलत हो। हम आपके पीछे आने वाले हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं की चिंताओं का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बिहार में लाखों वोटर अपने पते पर नहीं मिले हैं और यह प्रक्रिया विपक्ष के वोटरों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है और अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने में विफल हो रहा है।

राहुल गांधी ने बुधवार को भी कहा था कि देश में चुनाव “चुराए” जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस ने इस वोट चोरी का तरीका समझ लिया है और जल्द ही इसका कच्चा-चिट्ठा कागज़ों पर सामने रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और पूरे देश में ऐसा हो रहा है।

Share:

  • Aamir Khan 'मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल' में फहराएंगे तिरंगा, 'बदनाम बस्ती' की होगी स्क्रीनिंग

    Thu Jul 24 , 2025
    डेस्क। अगस्त में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (Indian Film Festival of Melbourne) का आयोजन होने वाला है। सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में वह भारतीय तिरंगा (Tricolor) फहराएंगे। इस फेस्टिवल में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग निर्धारित है। महोत्सव में सिनेमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved