img-fluid

अरविंद केजरीवाल की राज्यसभा जाने की तैयारी? आप ने राज्यसभा सांसद को बनाया विधायक उपचुनाव में कैंडिडेट

February 26, 2025

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक (National Convener) और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) राज्यसभा (Rajya Sabha) जा सकते हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि केजरीवाल के पंजाब से राज्यसभा जाने की अटकलें हैं. हालांकि, पार्टी ने औपचारिक बयान जारी कर इन कयासों को खारिज किया है.


आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से संजीव अरोड़ा की जगह केजरीवाल के राज्यसभा जाने के कयास लग रहे हैं. लेकिन पार्टी का कहना है कि केजरीवाल राज्यसभा नहीं जाएंगे.

अभी तक उपचुनावों की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आम आदमी पार्टी ने समय से पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव के साथ पंजाब की इस विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो सकता है.

इस वजह से ऐसे कयास लग रहे हैं कि संजीव अरोड़ा के जीतने के बाद उनकी खाली राज्यसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल संसद का रास्ता तय कर सकते हैं. लेकिन संजीव अरोड़ा का राज्यसभा पद से इस्तीफा विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगा. नवंबर में विधानसभा चुनाव के साथ ही पंजाब की सीट से उपचुनाव हो सकता है. ऐसे में नवंबर के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि केजरीवाल राज्यसभा का रुख करेंगे या नहीं.

Share:

  • रूस की 80वीं देशभक्ति युद्ध परेड में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, मई कर सकते हैं दौरा

    Wed Feb 26 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मई में एक बार फिर रूस (Russia) का दौरा (visit) कर सकते हैं। रूसी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी मॉस्को के रेड स्कवायर पर आयोजित होने वाली 80वीं ग्रेट पैट्रियोटिक वॉर (महान देशभक्ति युद्ध) परेड में बतौर अतिथि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved