img-fluid

क्‍या प्रेग्‍नेंट है बिपाशा बसु?, ढीले-ढाले कपड़े पहने करण के साथ हुईं स्पॉट

March 10, 2022

मुंबई। बिपाशा बसु (Bipsha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की शादी को 30 अप्रैल को 5 साल हो जाएंगे. इस दौरान इन सितारों के माता-पिता बनने की खबरें कई बार उड़ीं. वहीं अब फिर से बिपाशा बसु (Bipsha Basu) की प्रेग्नेंसी (pregnancy) की खबरों ने जोर पकड़ा है. इन खबरों को जोर उस वक्त मिला जब एक्ट्रेस अपने साइज से ज्यादा बढ़े और ढीले कपड़े पहने स्पॉट हुईं.
बिपाशा (Bipsha Basu) हाल ही में पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं. इस मौके पर बिपाशा और करण काफी खुश दिखे. एक्ट्रेस जैसी ही कार से बाहर निकलीं तो झट से सारे कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस ने बहुत ढीले कपड़े पहने हुए थे.



बिपाशा (Bipsha Basu) को इस तरह से अपने साइज से ज्यादा बड़ी ड्रेस पहने जिस जिसने भी देखा वो चौंक गया. हर किसी के मन में ये सवाल आया कि कहीं एक्ट्रेस प्रेग्नेंट तो नहीं जिस वजह से उन्होंने बेबी बंप छिपाने के लिए इतने ढीले कपड़े पहन लिए.
बिपाशा (Bipsha Basu) और करण जैसे ही रेस्टोरेंट के बाहर दिखाई दिए एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरें तेजी से वायरल होने लगीं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी यूजर्स प्रेग्नेंसी का कयास लगाने लगे. एक यूजर ने लिखा- ‘ये प्रेग्नेंट हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बिपाशा मैम प्रेग्नेंट हैं, क्योंकि कई महीनों से वो ऐसे ही लूज कपड़े पहन रही हैं. जिससे उनका बेबी बंप ना दिखे.’
बिपाशा बसु (Bipsha Basu) और करण सिंह ग्रोवर ने बंगाली रिवाज से धूम धाम से 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी. इस शादी में बिपाशा ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था जबकि करण सफेद कलर की धोती के साथ उसी रंग की शेरवानी पहने हुए थे.

Share:

  • हार्ट फेल होने पर ट्रांसप्लांट कर लगाया था सुअर का दिल, अब 2 महीने बाद व्‍यक्ति की मौत

    Thu Mar 10 , 2022
    बाल्टीमोर (अमेरिका) । अमेरिका (America) में करीब दो महीने पहले एक अभूतपूर्व प्रयोग के तहत जिस व्यक्ति को सूअर का हृदय (Pig Heart Transplant) लगाया गया था, उसकी मौत हो गयी है. सर्जरी करने वाले मैरीलैंड अस्पताल (Maryland Hospital) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. डेविड बेनेट (57) की मंगलवार को यूनिवर्सिटी ऑफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved