img-fluid

क्या डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में हो रहा है भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच – आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

September 13, 2025


नई दिल्ली । आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convenor Arvind Kejriwal) ने पूछा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में (Under pressure of Donald Trump) भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच हो रहा है (Is India-Pakistan Cricket Match happening) । उन्होंने सवाल उठाया कि जब पूरा देश इस मुकाबले के खिलाफ है, तब सरकार इसे आयोजित कराने पर क्यों जोर दे रही है।


केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?”उन्होंने आरोप लगाया कि क्या यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में लिया जा रहा है। “क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?”

14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी कहती हैं कि मेरा मानना है कि बीसीसीआई को इस मैच को मंजूरी नहीं देनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि बीसीसीआई उन 26 परिवारों के प्रति भावुक नहीं है। हमारे क्रिकेटर क्या कर रहे हैं? हमारे क्रिकेटर जिन्हें हम राष्ट्रवादी मानते हैं, उन्हें इस पर अपनी आवाज उठानी चाहिए थी। क्रिकेट हमारा राष्ट्रीय खेल है, लेकिन दुर्भाग्यवश 1-2 क्रिकेटरों को छोड़कर कोई भी इस बात पर आगे नहीं आया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार किया जाना चाहिए।

Share:

  • चुनाव आयोग भाजपा का जुगाड़ आयोग नहीं बनेगा - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

    Sat Sep 13 , 2025
    लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग (Election Commission) भाजपा का जुगाड़ आयोग नहीं बनेगा (Will not become BJP’s Jugaad Commission) । उन्होंने कहा कि वोट की डकैती होगी, तो पड़ोसी देश नेपाल की तरह जनता यहां भी सड़क पर दिखाई दे सकती है। सपा मुख्यालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved