नई दिल्ली (New Delhi)। युद्धग्रस्त देश सीरिया (war-torn country syria) के हमा के जंगली इलाकों में एक तरह के नवीनतम हमले में इस्लामिक स्टेट (IS) समूह के लड़ाकों ने हाल ही में मशरूम जैसी महंगी जंगली चीज ट्रफल्स (truffles) के लिए कम से कम 31 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (Syrian Observatory for Human Rights) के मुताबिक एक अन्य घटना में, आईएस जिहादियों द्वारा चार चरवाहों की हत्या और दो अन्य के अपहरण की जानकारी मिली है।
एजेसियों के अनुसार मारे गए कुल 31 लोगों में 12 सरकारी लड़ाके भी शामिल थे। यह सभी हामा के पूर्व (मध्य शहर) के रेगिस्तान में ट्रफल्स इकट्ठा कर रहे थे, तभी इन लोगों की हत्या कर दी। इससे पहले यह संख्या 26 बताई जा रही थी।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक फरवरी से अबतक करीब 230 लोगों की जान ले चुके हैं। कई किसान ट्रफल खोजते समय आईएस के आंतकियों की गोली का शिकार हो गए तो कई युद्ध के दौरान बिछाई गई बारुदी सुरंगों की वजह से अपनी जान गवा बैठे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved