img-fluid

भारत के पड़ोसी देश के साथ सीक्रेट डील कर रहा है पाक? खुफिया जानकारी लीक, भारत सतर्क

August 02, 2025

नई दिल्‍ली । बीते मई महीने में भारत(India) से मिली करारी हार के बाद अब पाकिस्तान(Pakistan) नई चाल चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान इन दिनों भारत के पूर्वी पड़ोसी, बांग्लादेश(Bangladesh) से एक सीक्रेट डील(Secret Deal) करने की कोशिश कर रहा है। इसका खुलासा हाल ही में हुए एक इंटेलीजेंस लीक में हुआ है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी और बांग्लादेशी वायुसेना के बीच एक समझौते पर बातचीत चल रही है। खुफिया जानकारी सामने आने के बाद भारत अलर्ट मोड पर आ गया है।


रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय एजेंसियों के हाथ जो खुफिया जानकारी लगी है उसके तहत पाकिस्तान एयरफोर्स और बांग्लादेश एयरफोर्स के बीच बीते 15 से 19 अप्रैल तक गुप्त सैन्य बैठकें हुई हैं। हाई लेवल इंटेलीजेंस लीक में यह खुलासा भी हुआ है कि इस्लामाबाद और ढाका के बीच तेजी से सैन्य साझेदारी हो रही है।

पाकिस्तानी वायु सेना प्रमुख और बांग्लादेश की सेना के टॉप अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के जरिए यह बात सामने आई है कि दोनों देश ड्रोन वॉरफेयर, कम्युनिकेशन, साइबर युद्ध और अन्य कई क्षेत्रों में साझेदारी का दायरा बढ़ा रहे हैं। बातचीत के दौरान आधुनिक युद्ध का हिस्सा माने जा रहे ड्रोन स्वार्मिंग और ऑटोमैटिक हथियारों के साझा विकास पर भी चर्चा हुई है जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ ड्रोन वॉरफेयर टेक्नीक साझा करेगा इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर एक टैक्टिकल एयर डेटा लिंक सिस्टम बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं।

Share:

  • Donald Trump: एक और देश ने कर दी ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने की मांग, भारत का भी आया रिएक्शन, जानें

    Sat Aug 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान(Pakistan), इजरायल(israeli) समेत कई देशों के बाद अब कंबोडिया(Cambodia) ने भी अमेरिका(America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) के लिए नोबेल शांति पुरस्कार(Nobel Peace Prize) की मांग कर दी है। कंबोडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करेगा। कंबोडिया ने यह फैसला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved