img-fluid

सचिन का बड़ा रिकॉर्ड खतरे में? लिस्ट-ए क्रिकेट में कोहली कितने शतकों से दूर

December 25, 2025

नई दिल्ली ।विराट कोहली (Virat Kohli) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मैच में शतक जड़ा। यह उनके लिस्ट-ए करियर का कुल 58वां शतक है। अब किंग कोहली की नजरें लिस्ट ए में सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है।
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट कोहली का आगाज धमाकेदार रहा। आंध्रा के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। चेज मास्टर विराट कोहली ने 299 रनों की पीछा करते हुए 131 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली का यह लिस्ट-ए क्रिकेट में 58वां शतक था, इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट(International cricket) में 50 ओवर फॉर्मेट में उनके 53 शतक शामिल हैं। अब विराट कोहली की नजरें लिस्ट-ए (List A career)में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे ज्यादा शतक जड़ने के महारिकॉर्ड (historic record) पर है। बता दें, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच अब ज्यादा फासला नहीं रह गया है।

विराट कोहली ,लिस्ट-ए करियर ,सचिन तेंदुलकर ,इंटरनेशनल क्रिकेट ,महारिकॉर्ड
कर्नाटक का हैरतअंगेज कारनामा, की विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी रनचेज
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे में 49 सेंचुरी जड़ी थी, लिस्ट ए में उनके नाम कुल 60 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड उन्होंने 538 पारियां खेलकर बनाया था।

 


 

वहीं विराट कोहली अब 330 पारियों में 58 शतक के साथ उनके पीछे दूसरे स्थान पर हैं। किंग कोहली सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से मात्र दो शतक और उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से 3 शतक दूर हैं।
पहले मैच के बाद रोहित-कोहली की टीम ने विजय हजारे पॉइंट्स टेबल में मारी बाजी
वहीं बात रोहित शर्मा की करें तो, उन्होंने भी विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में शतक जड़ा। सिक्किम के खिलाफ उन्होंने 155 रनों की धुआंधार पारी खेली। यह उनके लिस्ट-ए करियर का 37वां शतक है।
लिस्ट ए में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज-
सचिन तेंदुलकर- 60

विराट कोहली- 58

ग्राम गूच- 44

ग्रेम हिक- 40

कुमार संगाकारा- 39

रोहित शर्मा- 37
विराट कोहली की टीम दिल्ली का विजय हजारे ट्रॉफी में अगला मैच 26 दिसंबर को गुजरात से है, वहीं रोहित शर्मा की मुंबई इसी दिन उत्तराखंड से भिड़ेगी। उम्मीद है कि अगले मैच में भी दोनों भारतीय दिग्गज धमाल मचाएंगे।

Share:

  • अटलजी के नाम को यूं बदनाम ना करो

    Thu Dec 25 , 2025
    पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखे हर प्रोजेक्ट लापरवाही के शिकार – निगम द्वारा चलाई जा रही अटल बस सर्विस 80 करोड़ के घाटे में – अटल रीजनल पार्क को ठेके पर देने की नाकाम कोशिश – अटल द्वार संकट में तो अटल सभागृह दुर्दशा का शिकार इंदौर, डा जितेन्द्र जाखेटिया। नगर निगम द्वारा पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved