
डेस्क। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सोशल मीडिया पर नियमित रूप से पोस्ट शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम (Instgram) पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी-खासी है। एक्ट्रेस ने इस प्लेटफॉर्म के जरिए लिंक्डइन (LinkedIn) से अपील की है और समस्या सुलझाने की गुजारिश की है। समस्या यह है कि श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन अकाउंट वैरिफाइड होते हुए भी नजर नहीं आ रहा और इसे फेक (Fake) बताया जा रहा है।
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिंक्डइन को संबोधित करते हुए लिखा है, ‘प्रिय लिंक्डइन @linkedin_in, मुझे यकीन नहीं है कि मैं अपना अकाउंट इस्तेमाल कर पाऊंगी या नहीं, क्योंकि लिंक्डइन को लगता है कि यह नकली है। क्या कोई मेरी मदद कर सकता है? अकाउंट बनकर तैयार है, प्रीमियम है और वैरीवाइड भी है, लेकिन कोई इसे देख नहीं सकता। अपनी एंटरप्रेन्योर जर्नी को मुझे यहां शेयर करना है। अकाउंट बनाना अपने आप में एक यात्रा बन गई है’।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved