img-fluid

क्या रणबीर और आलिया से ज्यादा है श्रद्धा का स्टारडम? जानिए मोहित की राय

August 01, 2025

मुंबई। फिल्ममेकर मोहित सूरी (Mohit Suri) इन दिनों फिल्म सैयारा को लेकर छाए हुए हैं जो सुपरहिट जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह पहले भी कई हिट रोमांटिक फिल्म (Romantic movie) दे चुके हैं जिसमें से एक थी आशिकी 2 और इसमें लीड रोल में थे श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर। फैंस को श्रद्धा और आदित्य की जोड़ी काफी पसंद आई थी। लेकिन जब फिल्म ब्रह्मास्त्र आई तो यह सवाल खड़ा हुआ कि क्या श्रद्धा और आदित्य की जोड़ी, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को टक्कर दे पाएगी? इस पर अब मोहित ने अपनी बात रखी और श्रद्धा के स्टारडम के बारे में बात की।


श्रद्धा के स्टारडम पर क्या बोले
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मोहित बोलते हैं, ‘मुझे लगता है श्रद्धा ने एक लेवल का स्टारडम देखा है। मुझे नहीं पता इसका क्या मतलब है, लेकिन श्रद्धा का स्टारडम जबरदस्त है। आज भी अगर वह कहीं जाती हैं तो लोग आरोही करके चिल्लाते हैं, चाहे उन्होंने कितनी भी फिल्में कर ली हो।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यह कहने का दावा नहीं करता कि मुझे पता है कि स्टार बनने के लिए क्या करना पड़ता है, लेकिन मुझे पता है कि मेरी फिल्म के लिए क्या सही है और मैं वही करता हूं।’

बता दें कि साल 2013 में जब आशिकी 2 रिलीज हुई थी तब श्रद्धा और आदित्य के करियर पर बड़ा टर्न आया था। वह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी। रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र जब आई तब दोनों ने साथ में बज तो क्रिएट किया, लेकिन उन्हें मिक्स रिव्यूज मिले क्रिटिक्स और दर्शकों से।



श्रद्धा के लिए आरोही किरदार हमेशा खास

वहीं श्रद्धा के लिए भी आशिकी 2 काफी खास रही है हमेशा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, आरोही मेरी लाइफ में आई और सब बदल दिया। मैं हमेशा शुक्रगुजार रही हूं सबके लिए जिन्होंने मुझे बतौर आरोही काफी प्यार दिया। लोगों को फिल्म याद रही, गाने और स्टोरी।

उन्होंने मोहित सूरी को भी शुक्रिया कहते हुए कहा था, मैं मोहित सूरी को भी थैंक्यू कहूंगी जिन्होंने मुझे ये किरदार दिया और जिंदगी का बड़ा मौका दिया। ये हमेशा मेरे साथ रहेगा।

Share:

  • भारत पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप बोले - अमेरिका बना 'हॉट' देश, इसे फिर बनाएंगे "महान और समृद्ध"

    Fri Aug 1 , 2025
    वाशिंगटन। भारत (India) पर 25 फीसदी आयात शुल्क (25% Import Duty) लगाने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने टैरिफ (Tariff) को अमेरिका को फिर से “महान और समृद्ध” बनाने वाला कदम बताया है। ट्रंप ने कहा कि अब हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं। एक साल पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved