
डेस्क: श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके (Anura Kumar Dissanayake) ने विवादित कच्चाथीवू द्वीप (Kachchatheevu Island) पर पहुंचकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. वे सोमवार (1 सितंबर) को कुछ प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के लिए जाफना गए थे, लेकिन फिर अचानक कच्छाथीवू द्वीप पहुंचने का प्लान बना लिया. भारत (India) और श्रीलंका के बीच इस द्वीप को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहे है. एक्टर विजय ने राजनीति में एंट्री लेने के बाद कच्चाथीवू का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि भारत को श्रीलंका से यह द्वीप वापस ले लेना चाहिए.
श्रीलंकाई पत्रकार अज्जाम अमीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने राष्ट्रपति दिसानायके की तस्वीर शेयर की है. वे नौसेना के जवानों के साथ बोट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. अमीन ने पोस्ट के जरिए बताया कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके कच्चाथीवू द्वीप पर गए थे. वे इससे पहले जाफना में प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे.
भारत और श्रीलंका के बीच कच्चाथीवू द्वीप को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर भारतीय मछुआरों पर पड़ा है, जिन्हें मछली पकड़ते वक्त श्रीलंकाई नौसेना कई बार गिरफ्तार कर चुकी है. भारतीय मछुआरों को गिरफ्तारी के बाद टॉर्चर भी किया जाता है. अब श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने द्वीप का दौरा करके दक्षिण में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved