img-fluid

रूस-यूक्रेन जंग पर लगा ब्रेक? पुतिन ने किया सीजफायर का ऐलान

April 28, 2025

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने वर्ल्ड वॉर-II के विक्ट्री डे (Victory Day of World War II) के मौके पर 8 से 10 मई तक यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान (Ceasefire declared in Ukraine) किया है. क्रेमलिन ने इसे “मानवता के आधार” पर लिया गया फैसला बताते हुए इसकी जानकारी दी. यह सीजफायर 8 मई को स्थानीय समयानुसार रात 12 बजे से शुरू होगा और 10 मई को समाप्त होगा.

इस ऐलान से पहले, रूस और यूक्रेन के बीच भारी बमबारी हुई है. दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे को लॉन्ग रेंज मिसाइलों से निशाना बनाया. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रूस ने 119 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया, जिनमें से ज्यादतर रूस के ब्रायन्स्क सीमा क्षेत्र में थे. वहीं, यूक्रेन में हमले की चेतावनी दी गई थी, हालांकि इन हमलों में फिलहाल किसी हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है.


रूस द्वारा घोषित किए गए सीजफायर का मकसद वर्ल्ड वॉर-II विक्ट्री डे के मौके पर शांति बनाए रखना है, इस दिन दुनिया नाजी जर्मनी की हार को याद करती है. ऐतिहासिक रूप से यह दिन पूर्व सोवियत संघ के लिए काफी अहमियत रखता है, और रूस उम्मीद करता है कि यह सीजफायर एक नई शुरुआत का प्रतीक हो सकता है.

रूस के इस कदम से युद्धग्रस्त देशों में कितनी शांति स्थापित हो सकेगी, यह देखने वाली बात होगी. पुतिन का फैसला इस सीजफायर के रूप में देखा जा रहा है जो कि यूक्रेन के साथ एक नई बातचीत के दरवाजे खोल सकता है. मगर यह भी अहम है कि दोनों देश कितनी गंभीरता से इसका पालन करते हैं. खासतौर से रूस पर शांति की बातचीत के बीच भी हमले के आरोप लगते रहे हैं.

Share:

  • सीमावर्ती गांवों के किसान अलर्ट रहते हुए जल्द से जल्द अपनी फसलों की कटाई कर लें - बीएसएफ

    Mon Apr 28 , 2025
    गुरदासपुर । बीएसएफ (BSF) ने कहा कि सीमावर्ती गांवों के किसान (Farmers of Border Villages) अलर्ट रहते हुए (Should remain Alert) जल्द से जल्द अपनी फसलों की कटाई कर लें (Harvest their Crops as soon as possible) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टेरर अटैक के बाद पाकिस्तान-भारत बॉर्डर से सटे गांवों में बीएसएफ अलर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved