मुंबई (Mumbai)। अमेजन प्राइम (amazon prime) की सीरीज पंचायत (Series Panchayat) का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। सीजन रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मीम्स से लेकर पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। दर्शकों को भी यह सीजन बहुत पंसद आ रहा है। हालांकि, इस बीच बॉलीवुड एक्टर अली फजल के एक पोस्ट ने फैंस के बीच मिर्जापुर 3 को लेकर हलचल बढ़ा दी है।
पंचायत 3 और मिर्जापुर में है कौन सा कनेक्शन?
दरअसल, अली फजल ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया- “पंचायत देखो, इसमें मिर्जापुर सीजन 3 से जुड़ा एक बड़ा क्लू छिपा है।” अली फजल ने एक फैन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यह ट्वीट किया था।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
अली फजल के ट्वीट से सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। सबसे पहले जतिन इसरानी ने रिप्लाई किया- ओके, डन, आज रात को। वहीं, एक यूजर ने लिखा- दामाद जी ने गोड़ा खरीद लिया है, राइडिंग मिर्जापुर में होगी। अब कब होगी ये तो पंडित जी ही बताएंगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अब तो देखना पड़ेगा- ऑप्शन नहीं, भैया ने बोला है तो मतलब देखना है। एक यूजर ने लिखा- प्रमोशन करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।
पंचायत 3 में इस बार चलीं बंदूकें
पंचायत 3 में इस बार बहुत से ट्विस्ट देखने को मिले। इस बार फुलेरा में बंदूकें और लाठी-ठंडे चले हैं। सचिव जी भी विधायक से सीधी लड़ाई मोल लेंगे। वहीं, रिंकी और सचिव जी की कहानी भी थोड़ी आगे बढ़ेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved