मुंबई। बॉलीवुड सिलेब्स की प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ (Personal life) तक सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। खासकर सिलेब्स की डेटिंग लाइफ की अफवाहें और चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। अब बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) को लेकर चर्चा है कि वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। हालांकि, सिद्धांत या सारा की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
View this post on Instagram
सिद्धांत को डेट कर रहीं हैं सारा तेंदुलकर
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सारा तेंदुलकर और सिद्धांत चतुर्वेदी को कई मौकों पर साथ में देखा गया है। इसी के बाद से दोनों की डेटिंग की चर्चा हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, सिद्धांत और सारा की दोस्ती के ये शुरुआती दिन हैं, लेकिन दोनों के बीच केमेस्ट्री है। ऐसा लग रहा है कि दोनों एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते हैं और एक दूसरे के साथ काफी सहज रहते हैं।”
इससे पहले शुभमन गिल के साथ जुड़ चुका है सारा का नाम
वहीं, सारा तेंदुलकर की बात करें तो इससे पहले उनका नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा था। उनके सोशल मीडिया पोस्ट और पब्लिक में साथ देखे जाने के बाद दोनों की डेटिंग की चर्चा हुई थी। हालांकि, दोनों ने कभी अपनी रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved