img-fluid

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘खाली पीली’ ट्रेलर हो रहा वायरल

September 23, 2020
लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘खाली पीली’ का जबरदस्त ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया। इस इस समय जमकर वायरल हो रहा है। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘जलवा। पब्लिक… आ गया है फुल धमाल ट्रेलर। तो अब भागने की जगह नहीं है… तैयार रहने का मैड राइड के लिए। फिल्म का प्रीमियर 2 अक्टूबर को होगा।
वहीं अभिनेता ईशान खट्टर ने भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। फिल्म के ट्रेलर में अनन्या और ईशान एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में अनन्या और ईशान जहां लीड रोल में हैं, तो वहीं जयदीप अहलावत विलेन के किरदार में हैं। जयदीप के लिए किसी की जिंदगी से पहले उनके शब्द मायने रखते हैं। ईशान और अनन्या एक पैसों और जेवर से भरे बैग को लेकर भागते नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस फिल्म से ईशान खट्टर और अनन्या पांडे पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। मकबूल खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर जी प्लेक्स पर 2 अक्टूबर, 2020 को होगा।

Share:

  • मायावती ने केंद्रीय विपक्ष को लेकर कहा- व्यवहार लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला

    Wed Sep 23 , 2020
    लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने संसद के मौजूदा सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे को अमर्यादित करार देते हुये इसे लोकतंत्र के लिये शर्मनाक बताया है। सुश्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया “ वैसे तो संसद लोकतंत्र का मन्दिर ही कहलाता है फिर भी इसकी मर्यादा अनेकों बार तार-तार हुई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved