
डेस्क। ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) ने ऑस्कर (Oscars) 2026 की दौड़ में बड़ी छलांग लगाई है। नीरज घेवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हो गई है। भारत की आधिकारिक एंट्री रही ‘होमबाउंड’ अब उन 15 फिल्मों में शामिल हो चुकी है, जिनमें से सिर्फ 5 को फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा।
मंगलवार को ‘द एकेडमी’ ने 12 अलग-अलग कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट जारी की, जिसमें ‘होमबाउंड’ का नाम सामने आते ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि के साथ फिल्म ऑस्कर के बेहद करीब पहुंच गई है। फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी।
नीरज घेवान ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘होमबाउंड’ को दुनियाभर से जो प्यार मिला है, वही इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। उनके मुताबिक यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उन अनगिनत युवाओं की कहानी है जो सिस्टम और समाज की जटिलताओं से जूझते हुए अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।
‘होमबाउंड’ दो बचपन के दोस्तों शोएब और चंदन की कहानी है, जो पुलिस अफसर बनने का सपना देखते हैं। लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं होता। सामाजिक भेदभाव, आर्थिक दबाव और सिस्टम की सख्ती उनके रास्ते में बार-बार रुकावट बनती है। फिल्म दोस्ती, कर्तव्य और युवा वर्ग पर पड़ने वाले सामाजिक दबावों को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved