
नई दिल्ली। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों (central security agencies) की ओर से पंजाब के पुलिस मुख्यालय (police headquarters) को अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि कुछ महिला पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना (Indian Army, Navy and Air Force) के अधिकारियों को टारगेट कर रही हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने 14 ऐसे संदिग्ध प्रोफाइलों की सूची जारी की है, जो भारतीय अधिकारियों को लुभाने के मकसद से बनाई गई थीं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इन महिला PIO के नाम आम भारतीय महिला नामों की तरह ही हैं। ऐसे में भारतीय उन पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं। हमने 12 से अधिक ऐसे फर्जी प्रोफाइल को ब्लॉक किया है। मगर, लोगों को फंसाने के लिए हर दिन नए प्रोफाइल बनाए जा रहे हैं।’ ये फर्जी प्रोफाइल फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम सहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी हैं।
अधिकारियों के साथ आम लोगों को भी चेतावनी
अधिकारियों के साथ ही आम लोगों को भी ऐसे अकाउंट से होने वाले खतरों को लेकर आगाह किया है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम लोग सीमावर्ती जिले में तैनात हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा बेहद संवेदनशील पठानकोट इलाके से महज 26 किलोमीटर दूर है। इसलिए हम अतिरिक्त सावधानी बरतते हैं।’ उन्होंने कहा कि ये अकाउंट महिलाओं की फर्जी तस्वीरों का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं। जब कोई शख्स ऐसी प्रोफाइलों पर बात करने लगता है, तो उन्हें यह कहकर ब्लैकमेल किया जाता है कि उनकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी।
2 हफ्ते में 325 लोगों से बनाया संपर्क
जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 2 हफ्ते के भीतर ही फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 325 से अधिक लोगों से संपर्क किया गया। बीते 5 वर्षों में ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं जब अधिकारी ऐसे फर्जी खातों का शिकार बने। इसे लेकर उन्हें ISI के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर करने के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार भी किया गया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में उस वक्त हंगामा मच गया, जब डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर पर ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़े रहस्य महिला पीआईओ को लीक करने का आरोप लगा। इसे लेकर जासूसी का मामला भी दर्ज किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved