
कोलकाता । इस्कॉन के कोलकाता कार्यालय (ISKCON’s Kolkata Office) ने मेनका गांधी से (From Maneka Gandhi) उनकी ‘धोखाधड़ी’ टिप्पणियों (Her ‘Fraudulent’ Comments) को साबित करने के लिए (To Prove) सबूत मांगा है (Seeks Evidence) । सांसद मेनका गांधी ने समाज को “कसाइयों को गाय बेचने वाला” करार देते हुए “सबसे बड़ा धोखेबाज़” बताया था।
इस्कान के कोलकाता कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में, इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने भाजपा सांसद को अपने दावों के समर्थन में सबूत देने की चुनौती दी है कि सोसायटी कसाइयों को गाय बेचने में शामिल है। बयान में कहा गया कि “मेनका गांधी का दावा झूठ है और हम उनके आरोपों का खंडन करते हैं।’ कहा गया कि सनातन धर्म पर हमला आजकल फैशन बन गया है। मेनका गांधी को अपने आरोप साबित करने होंगे। क्या उनके पास अपने आरोप को साबित करने के लिए कोई वीडियो है?
दास ने कहा कि वर्षों से इस्कॉन के लोग गायों के कल्याण में लगे हुए हैं, जिन्हें हम देवी के रूप में पूजते हैं। मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे अनंतपुर गौशाला का दौरा करें और जांच करें कि हम गौमाता के कल्याण के लिए कितने समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। इसलिए उनकी टिप्पणियां न केवल इस्कॉन के लिए, बल्कि पूरे सनातन धर्म के लिए अपमानजनक हैं।
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में, भाजपा सांसद मेनका गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “इस्कॉन देश में सबसे बड़ा धोखेबाज है। यह गौशालाओं के नाम पर सरकार से विशाल भूमि सहित अन्य लाभ प्राप्त करता है।” उन्होंने आंध्र प्रदेश में इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला की अपनी यात्रा को भी याद किया, जहां उन्होंने दावा किया था कि उन्हें ऐसी कोई गाय नहीं मिली, जो दूध या बछड़े न देती हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved