
गोवा। एससी ईस्ट बंगाल ने ओडिशा एफसी को हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली।
ईस्ट बंगाल ने सोमवार रात वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में ओडिशा को 3-1 से हराया। पहला हाफ पूरी तरह से एससी ईस्ट बंगाल के पक्ष में रहा।
टीम ने इस हाफ में शानदार दो गोल करके 2-0 की बढ़त बनाई। पहला गोल एंथनी पिल्किंगटन ने और दूसरा गोल जैक्स मगोमा ने किया। दूसरे हाफ में ईस्ट बंगाल के लिए तीसरा गोल अपना पदार्पण मैच खेलने उतरे सब्स्टीटयूट ब्राइट एनोबखारे ने दागा। ओडिशा के लिए उसका एकमात्र गोल डिएगो मौरिसियो ने 90वें मिनट में किया।
ईस्ट बंगाल की आठ मैचों में यह पहली जीत है। टीम अब छह अंकों के साथ तालिका में 10वें नंबर पर है। उसे अभी तक चार मैचों में हार मिली है जबकि उसने तीन ड्रॉ भी खेले हैं। ओडिशा को आठ मैचों के बाद अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है। टीम की यह छठी हार थी और वह दो अंकों के साथ सबसे नीचें 11वें नंबर पर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved