img-fluid

इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, एयर स्ट्राइक में 44 नागरिकों की मौत

March 18, 2025

नई दिल्ली. इजरायल (Israel) की वायु सेना (Air Force) ने गाजा (Gaza) में बड़े हमले किए हैं. 17 जनवरी को युद्ध विराम (ceasefire) शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल द्वारा सुबह किए गए हवाई हमलों में करीब 44 लोग मारे गए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “समूह द्वारा युद्ध विराम बढ़ाने के अमेरिकी प्रस्तावों को अस्वीकार करने के बाद इज़रायल ने गाजा में हमास के खिलाफ़ सैन्य अभियान फिर से शुरू कर दिया है.”

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने युद्ध विराम को आगे बढ़ाने के लिए चल रही बातचीत में प्रगति की कमी के कारण हमलों का आदेश दिया था. यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि क्या यह ऑपरेशन एक बार की दबाव रणनीति थी या 17 महीने पुराने युद्ध को फिर से शुरू किया जा रहा था.



‘बेगुनाह लोगों के खिलाफ…’
हमास के एक अधिकारी ताहिर नुनू ने इजरायली हमलों की आलोचना की है. उन्होंने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का मोरल टेस्ट हो रहा है, या तो वह कब्जे वाली सेना द्वारा किए गए अपराधों की वापसी की अनुमति दे या फिर गाजा में बेगुनाह लोगों के खिलाफ आक्रामकता और जंग को खथ्म करने की प्रतिबद्धता को लागू करे.” गाजा में तमाम जगहों पर विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती थीं और मिडिल गाजा के अल-अक्सा हॉस्पिटल में एम्बुलेंस पहुंच रही थीं.”

युद्ध विराम को लेकर क्या हुआ था?
जंग को रोकने के लिए युद्ध विराम पर सहमति बनने के दो महीने बाद ताजे हमले हुए हैं. छह हफ्ते में हमास ने करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में करीब तीन दर्जन बंधकों को रिहा किया. लेकिन दो हफ्ते पहले युद्ध विराम का पहला चरण खत्म होने के बाद से, दोनों पक्ष करीब 60 बचे बंधकों को रिहा करने और युद्ध को पूरी तरह से खत्म करने के मकसद से दूसरे चरण के साथ आगे बढ़ने के तरीके पर सहमत नहीं हो पाए हैं.

नेतन्याहू ने बार-बार जंग को फिर से शुरू करने की धमकी दी है और इस महीने की शुरुआत में हमास पर दबाव बनाने के लिए घेरे हुए क्षेत्र में सभी खाद्य और सहायता डिलीवरी को रोक दिया.

Share:

  • ट्रंप की NSA को PM मोदी ने भेंट किया महाकुंभ के गंगाजल से भरा कलश, गबार्ड ने गिफ्ट की तुलसी की माला

    Tue Mar 18 , 2025
    नई दिल्ली। अमेरिका (America) की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (Director of National Intelligence- DNI) तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। पीएम मोदी ने उन्हें प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ से गंगाजल (Ganga water from Maha Kumbh) से भरा एक कलश भेंट किया। पीएम मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved