img-fluid

इस्राइल ने गाजा में युद्ध विराम समझौते पर जताई सहमति, ट्रम्प-बाइडन के बीच लगी श्रेय लेने की होड़

January 16, 2025

वाशिंगटन। हमास (Hamas) के हमले के साथ 7 अक्तूबर को शुरू हुआ इस्राइल और गाजा संघर्ष (Israel and Gaza conflict) में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। वहीं लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे स्थान पर जाना पड़ा। इसी बीच इस्राइल ने युद्ध विराम समझौते और कैदियों की रिहाई पर सहमति जताई है। इसको लेकर अब अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Newly elected President Donald Trump) के बीच श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है।


ट्रंप और बाइडन दोनों ले रहे श्रेय
इस्राइल हमासे के बीच हुए युद्ध विराम समझौते पर राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों श्रेय ले रहे हैं। मामले में व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप के मध्य पूर्व दूत ने महीनों तक चली वार्ता में हिस्सा लिया। ट्रंप ने यह दावा किया कि वह इस समझौते के पीछे की प्रेरक शक्ति थे और उन्होंने कहा कि यह महाकाव्य युद्ध विराम समझौता उनकी प्रशासन की ऐतिहासिक जीत का परिणाम है। साथ ही उनका मानना था कि इस समझौते से दुनिया को यह संदेश मिला कि उनका प्रशासन शांति की तलाश करेगा और अमेरिकियों और उनके सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

बाइडन ने भी दिया अपना तर्क
दूसरी ओर ट्रंप के बाद जो बाइड ने इस समझौते को लेकर दावा किया कि यह समझौता उनकी योजना के तहत हुआ था और इसमें अमेरिकी कूटनीति का बड़ा योगदान था। उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने इस समझौते पर बातचीत की, लेकिन ट्रम्प की टीम को इस सौदे को लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही इस मामले में विशेषज्ञों का मानना है कि इस समझौते में बाइडन और ट्रंप दोनों का योगदान है। वे कहते हैं कि अगर दोनों प्रशासन का दबाव न होता तो यह समझौता संभव नहीं हो पाता। इसके अलावा यह भी कहा गया कि समझौते में ट्रंप की टीम को शामिल करना यह दिखाता है कि जब अमेरिकी विदेश नीति द्विदलीय होती है तो यह ज्यादा प्रभावी होती है।

बता दें कि इस्राइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते को लेकर अधिकारियों का दावा है कि ये समझौता अमेरिकी, कतर और मिस्र के साथ इजरायल की टीम के सहयोग से हुआ और इसमें सभी पक्षों का सहयोग अहम था। इस समझौते के लागू होने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है, और बंधकों के पहले समूह को रविवार को रिहा किया जा सकता है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव का बयान
वहीं इस मामले में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करिन जीन पियरे ने कहा कि 15 महीने की लंबी लड़ाई के बाद इस्राइल और हमास ने एक युद्ध विराम और बंधक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से गाजा में हो रही लड़ाई रुकेगी और फलस्तीनी नागरिकों को जरूरी मानवीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा, बंधकों को, जिनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं, उनके परिवारों से मिलाया जाएगा जो 15 महीने से ज्यादा समय तक कैद में थे और भारी पीड़ा झेल रहे थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बिडेन ने इस समझौते तक पहुँचने के लिए इजराइल, कतर और मिस्र के नेताओं से बातचीत की। बिडेन ने अपनी टीम को निर्देश दिया कि वे आने वाली सरकार के साथ मिलकर काम करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी एकजुट होकर इस समझौते को लागू करें। साथ ही करिन जीन पियरे ने कहा कि इस समझौते के पीछे इजराइल का दबाव और अमेरिका का समर्थन शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि अब अमेरिका और इजराइल मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी बंधक सुरक्षित घर वापस लौटें।

इस्राइल हमास युद्ध विराम समझौते पर एक नजर
इस्राइल सरकार और हमास ने गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर सहमति जताई है। यह समझौता युद्ध को रोकने और बंधकों व फलस्तीनी बंदियों की चरणबद्ध रिहाई का मार्ग प्रशस्त करेगा। सीएनएन ने एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी।

कैदियों कि रिहाई
इस समझौते के तहत हमास और उससे जुड़े संगठन सात अक्तूबर 2023 को इस्राइल पर हमलों के बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करेंगे। इसके बाद इस्राइल सैकड़ों फलस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। यह समझौता गाजा के लोगों के लिए एक साल से अधिक समय में पहली बार संघर्ष से राहत देगा और इस्राइल के हमलों के हमलों की शुरुआत के बाद से यह दूसरी बार होगा जब गाजा में युद्धविराम होगा। इस समझौते के तहत फलस्तीनी नागरिकों को गाजा के उत्तरी हिस्से में लौटने की अनुमति मिलेगी और गाजा में मानवीय मदद पहुंचाई जाएगी, जहां के निवासी लंबे समय से भुखमरी जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।

Share:

  • कार्तिक आर्यन की राह चलीं खुशी कपूर, 'लवयापा' में खुशी का होगा मोनोलॉग

    Thu Jan 16 , 2025
    मुंबई। अपनी सुपरस्टार मां श्रीदेवी (Sridevi) और बहन जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के नक्शेकदम पर चलते हुए, स्टार किड खुशी कपूर ने 2023 में द आर्चीज के साथ एक एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इंप्रेस करने में विफल रही. लेकिन ख़ुशी अपने कोस्टार्स और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved