img-fluid

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इस्राइल ने किया हमला, चार सैनिक की मौत

August 07, 2023

दमिश्क। इस्राइल ने कथित तौर पर सोमवार सुबह दमिश्क शहर में ठिकानों पर हमला किया। इसमें चार सीरियाई सैनिक मारे गए और चार अतिरिक्त घायल हो गए। हमलों के खिलाफ सीरियाई राजधानी में वायु रक्षा बलों को सक्रिय कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि धमाकों की आवाज शहर में सुनी गई थी। इससे पहले ढाई सप्ताह पहले भी हमला किया गया था। दमिश्क में सात जगह को निशाना बनाया गया था।

सैन्य सूत्र का कहना है कि सोमवार को सुबह लगभग 2.20 बजे,इस्राइल ने दमिश्क शहर के आसपास के कुछ बिंदुओं को निशाना बनाते हुए कब्जे वाले सीरियाई गोलान हाइट्स की दिशा से हवाई हमला करना शुरू किया। सीरियाई वायु रक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्राइली सैनिकों को मार गिराया।


इस्राइल ने हाल के वर्षों में सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के अंदर सैकड़ों बार हवाई हमले किए हैं। इन सब के बावजूद इस्राइल कभी भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं लेता है और न ही उन पर चर्चा करता है। हालांकि, इस्राइल ने स्वीकार किया है कि वह लेबनान के हिजबुल्लाह जैसे ईरान-सहयोगी आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाता है, जिसने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद की सेना का समर्थन करने के लिए हजारों लड़ाकों को भेजा है।

Share:

  • पिता धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर आया बेटे Sunny Deol का रिएक्शन, बोले- मैंने तो फिल्म...

    Mon Aug 7 , 2023
    डेस्क। बॉलीवुड में अपने एक्शन से पहचान बनाने वाले अभिनेता सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक फिर ‘गदर-2’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। देखा जाए तो इस समय पूरा देओल परिवार सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा रहा है। कुछ दिनों पहले ही सनी के पिता जी यानी की धर्मेंद्र ‘रॉकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved