
गाजा। इजरायली सेना (Israeli Army) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) में एक बड़ा हमला कर दिया है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत पर यह हमला किया गया। इस इजरायली हमले में 14 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इससे पहले गाजा पट्टी में रविवार को एक सहायता केंद्र पर गोलीबारी हुई थी, जहां भोजन लेने गए लोगों पर हमला हो गया था।
भोजन लेने के लिए सहायता केंद्र जाते समय कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली बलों ने इजरायल समर्थित संस्था द्वारा संचालित सहायता स्थल से लगभग एक किलोमीटर (1,000 गज) दूर भीड़ पर फायरिंग की। सेना ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि उसे ‘‘मानवीय सहायता वितरण स्थल के भीतर इजरायली सेना की गोलीबारी से हुई हानि के बारे में जानकारी नहीं है।’’ वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस दौरान 170 लोगों के घायल होने का भी दावा किया।
घटना रविवार सुबह उस समय हुई जब फाउंडेशन द्वारा 16 ट्रकों के ज़रिए भेजी गई राहत सामग्री का वितरण शुरू हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हज़ारों लोग तड़के ही सहायता केंद्र की ओर जाने लगे, लेकिन जैसे ही वे केंद्र के पास पहुंचे, इजराइली सेना ने उन्हें तितर-बितर होने का आदेश दिया और फिर भीड़ पर गोलीबारी शुरू कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved