img-fluid

यहूदियों के पवित्र दिन पर लेबनान ने कर दिया ड्रोन अटैक, आवासीय बिल्डिंग को बनाया निशाना

October 12, 2024

डेस्क: इजरायल और लेबनान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इसी बीच लेबनान से ड्रोन की मदद से मध्य इजरायल के शहर हर्जलिया में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया. इस बात की जानकारी इजरायल रक्षा बलों ने दी है. इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि लेबनान से मध्य इजरायल में दागे गए दो ड्रोनों में से एक ने इजरायल के शहर हर्जलिया में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.

रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने शुक्रवार को बताया कि दूसरे ड्रोन को इजरायली वायु सेना ने रोक दिया था. दोनों ड्रोनों पर उसी समय से नजर रखी जा रही थी, जब वे इजरायली क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. हमले के समय इमारत के निवासी संरक्षित क्षेत्र में थे क्योंकि हर्जलिया और पास के शहरों रमत हशारोन और होद हशारोन में चेतावनी सायरन सक्रिय कर दिए गए थे.


हर्जलिया नगरपालिका के अनुसार, हमले के कारण बिजली की लाइनें गिर गईं, जिससे शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.इससे पहले शुक्रवार को आईडीएफ ने कहा था कि लेबनान से उत्तरी इजरायल में 100 से अधिक रॉकेट और मिसाइलें दागी गई थीं. ये हमले ऐसे समय में हुए जब इजरायल यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन योम किप्पुर को मनाने की तैयारी कर रहा था. छुट्टियों के कारण अधिकांश सेवाएं बंद होने के बावजूद, गाजा में लड़ाई और लेबनान के साथ नए तनाव के कारण देश हाई अलर्ट पर है. अभी तक हिजबुल्लाह ने इनमें से किसी भी हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Share:

  • कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर: अब इस मेडिकल कॉलेज के 38 डॉक्टर्स ने ममता सरकार को भेजा इस्तीफा

    Sat Oct 12 , 2024
    कोलकाता: कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी डॉक्टर (Doctor) के रेप-मर्डर (Rape-Murder) के विरोध में 6 अक्टूबर से जूनियर डॉक्टर्स अनशन पर बैठे हैं. इस बीच धर्मतला में भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर बैठे जूनियर डॉक्टरों का समर्थन करते हुए आरामबाग मेडिकल (Arambagh Medical) के 38 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे (Resignation) की चेतावनी दी है. उन्होंने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved