img-fluid

इजरायल का दावा- ईरान के 9 परमाणु वैज्ञानिक ढेर

June 14, 2025

डेस्क: मिडिल ईस्ट (Middle East) में लगातार बढ़ते तनाव के बीच इजरायल (Israel) ने ईरान (Iran) के परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) कार्यक्रम पर सीधा वार करते हुए बड़ा दावा किया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Defence Forces) ने कहा है कि उसने ईरान के परमाणु प्रोग्राम से जुड़े कुल 9 वरिष्ठ वैज्ञानिकों (Scientists) को निशाना बनाकर मार गिराया है. इस ऑपरेशन का 3D फुटेज भी जारी किया गया है. वहीं ईरानी सरकारी मीडिया ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इजरायल के हवाई हमलों में उसके तीन और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अब तक मारे गए वैज्ञानिकों की कुल संख्या 9 हो गई है.


इजराइली हमलों में मारे गए 9 ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों के नाम

  1. फरिदून अब्बासी- परमाणु इंजीनियरिंग एक्सपर्ट
  2. मोहम्मद मेहदी तेहरांची- फिजिक्स एक्सपर्ट
  3. अकबर मुतलेबी जादेह- केमिकल इंजीनियरिंग एक्सपर्ट
  4. सईद बर्जी- मेटेरियल्स इंजीनियरिंग एक्सपर्ट
  5. अमीर हसन फाखाही- फिजिक्स एक्सपर्ट
  6. अब्दुल-हमीद मीनूशेहर- रिएक्टर फिजिक्स एक्सपर्ट
  7. मनसूर असगरी- फिजिक्स एक्सपर्ट
  8. अहमद रेजा जोल्फगारी दरयानी- न्यूक्लियर इंजीनियरिंग एक्सपर्ट
  9. अली बखूई कातिरीमी- मैकेनिक्स एक्सपर्ट

IDF ने ऑपरेशन का एक 3D एनिमेशन फुटेज जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि वैज्ञानिकों को अलग-अलग गुप्त ठिकानों पर बेहद सटीक तरीके से निशाना बनाया गया. हालांकि स्वतंत्र स्रोतों से इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. ईरान ने साफ कहा है कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इससे पहले ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को भी धमकी दी थी कि अगर इजरायल पर उसके हमलों को रोकने की कोशिश की गई तो इन देशों के सैन्य बेस और जहाज सीधे निशाने पर होंगे. एक्सर्पट का मानना है कि वरिष्ठ वैज्ञानिकों की हत्या से ईरान-इजरायल टकराव और खतरनाक मोड़ ले सकता है. इससे क्षेत्र में नई जंग छिड़ने का खतरा बढ़ गया है.

Share:

  • सराईकेला में तेज रफ्तार का कहर, ड्राइवर की हैवानियत ने ले ली बेजुबान मासूमों की जान

    Sat Jun 14 , 2025
    सराईकेला: सराईकेला (Seraikela) के राजनगर थाना क्षेत्र (Rajnagar Police Station Area) में देर रात तेज रफ्तार गाड़ी (Vehicle) का कहर देखने को मिला, यहां एक बेकाबू ट्रेलर (Trailer) ने सड़क (Road) पर बैठे मवेशियों (Cattle) के झुंड को बेरहमी से रौंद दिया. इस भीषण हादसे में 7 गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved