
डेस्क: मिडिल ईस्ट (Middle East) में लगातार बढ़ते तनाव के बीच इजरायल (Israel) ने ईरान (Iran) के परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) कार्यक्रम पर सीधा वार करते हुए बड़ा दावा किया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Defence Forces) ने कहा है कि उसने ईरान के परमाणु प्रोग्राम से जुड़े कुल 9 वरिष्ठ वैज्ञानिकों (Scientists) को निशाना बनाकर मार गिराया है. इस ऑपरेशन का 3D फुटेज भी जारी किया गया है. वहीं ईरानी सरकारी मीडिया ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इजरायल के हवाई हमलों में उसके तीन और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अब तक मारे गए वैज्ञानिकों की कुल संख्या 9 हो गई है.
🔴 ELIMINATED: 9 senior scientists and experts responsible for advancing the Iranian regime’s nuclear weapons program.
All of the eliminated scientists and experts, eliminated based on intelligence, were key factors in the development of Iranian nuclear weapons.
Their… pic.twitter.com/B33dGTyG1v
— Israel Defense Forces (@IDF) June 14, 2025
इजराइली हमलों में मारे गए 9 ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों के नाम
IDF ने ऑपरेशन का एक 3D एनिमेशन फुटेज जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि वैज्ञानिकों को अलग-अलग गुप्त ठिकानों पर बेहद सटीक तरीके से निशाना बनाया गया. हालांकि स्वतंत्र स्रोतों से इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. ईरान ने साफ कहा है कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इससे पहले ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को भी धमकी दी थी कि अगर इजरायल पर उसके हमलों को रोकने की कोशिश की गई तो इन देशों के सैन्य बेस और जहाज सीधे निशाने पर होंगे. एक्सर्पट का मानना है कि वरिष्ठ वैज्ञानिकों की हत्या से ईरान-इजरायल टकराव और खतरनाक मोड़ ले सकता है. इससे क्षेत्र में नई जंग छिड़ने का खतरा बढ़ गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved