img-fluid

इजरायल ये गंदा काम सभी के लिए कर रहा है, एक और ताकतवर देश ने दिया समर्थन

June 18, 2025

नई दिल्ली । ईरान(Iran) के खिलाफ जंग में इजरायल(israeli) को अब जर्मनी का भी समर्थन(Germany also supports) मिलता नजर आ रहा है। जर्मनी का कहना है कि यह ‘गंदा काम’ इजरायल ‘सभी’ के लिए कर रहा है। साथ ही उन्होंने ईरान शासन पर भी सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को इजरायल ने ईरान में परमाणु ठिकानों समेत कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की थी। खबरें थीं कि इजरायल, ईरान के सर्वोच्च नेता के खिलाफ भी अभियान की तैयारी में था, जिसे बाद में अमेरिका की तरफ से रोक दिया गया था।

टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन टीवी ब्रॉडकास्टर ZDF से बातचीत में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा, ‘यह वो गंदा काम है, जो इजरायल हम सभी के लिए कर रहा है। हम भी इस शासन के पीड़ित हैं…।’ उन्होंने यह भी कहा कि तेहरान का नेतृत्व इजरायल के हमलों के बाद कमजोर पड़ गया है।


उन्होंने कहा, ‘यह शासन बहुत कमजोर हो गया है और संभावनाएं हैं कि यह अपनी पहले जैसी ताकत नहीं जुटा पाएगा। इसके चलते देश का भविष्य अनिश्चित हो गया है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा।’ उन्होंने फिर से बातचीत शुरू होने की स्थिति में कूटनीतिक सहायता देने की भी बात कही है। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है, तो जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन कूटनीतिक सहयोग देने के लिए तैयार हैं, जैसा कि वो पिछले गुरुवार तक तैयार थे।’

अमेरिका का रुख

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जानता है कि ईरान के शीर्ष (धार्मिक) नेता अयातुल्ला अली खामेनेई कहां छिपे हैं, लेकिन वह फिलहाल उन्हें मारना नहीं चाहता। ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया, क्योंकि पांच दिन से जारी संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है।

ट्रंप ने कहा, ‘हमें अच्छी तरह पता है कि तथाकथित सर्वोच्च नेता कहां छिपे हैं।’ ट्रंप ने कहा, ‘वह एक आसान निशाना हैं, लेकिन वहां सुरक्षित हैं, हम उन्हें अभी मारने नहीं जा रहे हैं, कम से कम फिलहाल तो नहीं। लेकिन हम नहीं चाहते कि आम नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइलें दागी जाएं। हमारा संयम अब जवाब दे रहा है।’ तेहरान के प्रति ट्रंप की भाषा पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक हो गई है।

Share:

  • Iran ने बढ़ाई भारत की टेंशन, तेल सप्लाई का रास्ता बंद होने से बाधित हो सकती है आपूर्ति

    Wed Jun 18 , 2025
    तेहरान। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध (Iran and Israel war) के बीच भारत (India) की भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं। अगर यह युद्ध लंबा खिंचा तो भारत में तेल और गैस की आपूर्ति (Supply of oil and gas.) बाधित हो सकती है। आशंकाएं इस बात की भी हैं कि हालत गंभीर होने पर ईरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved