
इजरायली. सेना (Army) ने गाजा (Gaza) पर बमबारी (Bombing) जारी रखी है. रविवार को एक व्यस्त बाजार और एक जल वितरण केंद्र पर हमला किया. इसमें कम से कम 95 फिलिस्तीनी (Palestinians) मारे गए. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इस हमले की जानकारी दी. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गाजा सिटी बाजार पर इजरायली हमले में रविवार को कम से कम 17 लोग मारे गए, जिनमें प्रमुख डॉक्टर अहमद कंदील भी शामिल थे.
मिडिल ईस्ट का एक और देश संघर्ष का क्षेत्र बना हुआ है. दरअसल, दक्षिणी सीरिया के ड्रूज़ शहर स्वेदा में बेडौइन जनजातियों और स्थानीय लड़ाकों के बीच लड़ाई में कई लोग मारे गए हैं. रविवार की झड़पें इस क्षेत्र में घातक हिंसा का पहला मामला है, क्योंकि अप्रैल और मई में ड्रूज़ समुदाय के सदस्यों और सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई में दर्जनों लोग मारे गए थे.
ईरानी राष्ट्रपति पर हमला
दूसरी ओर ईरान के राष्ट्रपति सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक कर रहे थे, तभी इजरायल ने हमला कर दिया. इस हमले में राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन बाल-बाल बच गए. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हत्या का प्रयास सरकार की तीनों शाखाओं के प्रमुखों को निशाना बनाकर किया गया था, ताकि सरकार को उखाड़ फेंका जा सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved