img-fluid

इजराइल-हमास वार: नहीं थम रहा नेतन्याहू का कहर, आईडीएफ ने गाजा में बरसाए बम, 17 लोगों की मौत

July 14, 2025

इजरायली. सेना (Army) ने गाजा (Gaza) पर बमबारी (Bombing) जारी रखी है. रविवार को एक व्यस्त बाजार और एक जल वितरण केंद्र पर हमला किया. इसमें कम से कम 95 फिलिस्तीनी (Palestinians) मारे गए. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इस हमले की जानकारी दी. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गाजा सिटी बाजार पर इजरायली हमले में रविवार को कम से कम 17 लोग मारे गए, जिनमें प्रमुख डॉक्टर अहमद कंदील भी शामिल थे.



केंद्रीय नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक जल संग्रहण केंद्र पर इजरायली मिसाइल हमला हुआ , जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए. मेडिकल सूत्रों के अनुसार, मृतकों में सात बच्चे थे जो पीने का पानी लेने के लिए कतार में खड़े थे. कम से कम 17 अन्य घायल भी हुए हैं. इजरायली सेना ने गाजा सिटी बाजार पर हमले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कहा कि नुसेरात पर उसका हमला एक फिलिस्तीनी लड़ाके को निशाना बनाकर किया गया था. तकनीकी खराबी के कारण उसका टारगेट शिविर की तरफ बदल गया था.

मिडिल ईस्ट का एक और देश संघर्ष का क्षेत्र बना हुआ है. दरअसल, दक्षिणी सीरिया के ड्रूज़ शहर स्वेदा में बेडौइन जनजातियों और स्थानीय लड़ाकों के बीच लड़ाई में कई लोग मारे गए हैं. रविवार की झड़पें इस क्षेत्र में घातक हिंसा का पहला मामला है, क्योंकि अप्रैल और मई में ड्रूज़ समुदाय के सदस्यों और सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई में दर्जनों लोग मारे गए थे.
ईरानी राष्ट्रपति पर हमला
दूसरी ओर ईरान के राष्ट्रपति सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक कर रहे थे, तभी इजरायल ने हमला कर दिया. इस हमले में राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन बाल-बाल बच गए. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हत्या का प्रयास सरकार की तीनों शाखाओं के प्रमुखों को निशाना बनाकर किया गया था, ताकि सरकार को उखाड़ फेंका जा सके.

Share:

  • इंग्लैंड के कोच की टीम इंडिया को खुलेआम वॉर्निंग, भारत के 6 विकेट हम पहले घंटे में ही…

    Mon Jul 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । लॉर्ड्स टेस्ट(lords test) के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड(England) के कोच ने भारत को खुलेआम वॉर्निंग(Open warning to India) दी है। उनका कहना है कि वह मात्र एक घंटे में भारत के 6 विकेट गिराकर मैच पर कब्जा जमाएंगे और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करेंगे। इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved