img-fluid

प्रियंका गांधी के ‘नरसंहार’ बयान पर इजराइल का पलटवार, बोले- ‘शर्मनाक है आपकी चालबाजी’

August 12, 2025

डेस्क: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने सोमवार को इजराइल (Israel) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इजराइली सरकार “नरसंहार” (Genocide) कर रही है और फिलिस्तीन (Palestine) के लोगों पर तबाही बरपा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि भारत सरकार इस मुद्दे पर “चुप” बैठी है, जबकि इजराइल फिलिस्तीन के लोगों को बर्बाद कर रहा है. प्रियंका गांधी ने दावा किया कि इजराइल ने अब तक 60,000 से अधिक लोगों की हत्या की है, जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल ने सैकड़ों लोगों को भूख से मरने पर मजबूर कर दिया, जिनमें कई बच्चे थे और अब लाखों लोगों को भुखमरी की धमकी दी जा रही है.


इस बयान पर मंगलवार को भारत में इज़राइल के राजदूत रूवेन अजार ने तीखा जवाब देते हुए कहा, “आपकी चालबाजी शर्मनाक है”. अजार ने कहा कि इज़राइल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारी मानव हानि की असली वजह हमास की “घृणित रणनीतियां” हैं, जिनमें आम नागरिकों को ढाल बनाना, सुरक्षित स्थानों पर भागने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोली चलाना और रॉकेट दागना शामिल है.

रूवेन अजार ने आगे कहा कि इज़राइल ने गाज़ा में 20 लाख टन से अधिक भोजन भेजा है, लेकिन हमास इसे ज़ब्त करने की कोशिश करता है और इससे भूख की समस्या पैदा होती है. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि पिछले 50 वर्षों में गाज़ा की आबादी 450% बढ़ी है, इसलिए वहां नरसंहार की बात पूरी तरह झूठ है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे “हमास के दिए हुए आंकड़ों पर भरोसा न करें”.

Share:

  • वोटर लिस्ट में 124 साल की महिला! बिहार में SIR के दौरान बड़ी गलती, मचा बवाल

    Tue Aug 12 , 2025
    सीवान: सीवान जिले (Siwan District) में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के दौरान एक अजीब मामला सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों (Political Circles) में हलचल मचा दी है. सिसवन प्रखंड के अरजानीपुर गांव (Arjanipur Village) की रहने वाली मिंता देवी (Minta Devi) को मतदाता सूची में 124 साल की उम्र का बताया गया है. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved