
गाजा. इस्राइल (Israel) ने गाजा (Gaza) पर पूर्ण कब्जे की कोशिश शुरू कर दी है, जिसके चलते इस्राइल के हमलों ( intensifies attacks) में तेजी आई है। अल जजीरा (Al Jazeera) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस्राइल के ताजा हमलों और भुखमरी में 81 फलस्तीनियों की मौत हुई है। इस्राइली सेना ने गाजा पर कब्जे के लिए अपने रिजर्व सैनिकों को भी बुला लिया है।
संघर्ष विराम समझौते पर विचार से इस्राइल का इनकार
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गाजा में भुखमरी से बुधवार को तीन अन्य लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद गाजा में भुखमरी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 269 हो गया है, जिनमें 112 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इस्राइली हमलों में तेजी के बाद हमास ने कथित तौर पर संघर्षविराम समझौता करने की इच्छा जताई है। मिस्त्र ने इस मुद्दे पर इस्राइली सरकार से बात की, लेकिन इस्राइली पीएम फिलहाल इस समझौते में रुचि नहीं ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने संघर्ष विराम के समझौते को पूरी तरह से खारिज भी नहीं किया है।
इस्राइल ने अपने रिजर्व सैनिक भी मैदान में उतारे
इस्राइली सेना ने गाजा पर हमले के लिए अपने 60 हजार रिजर्व सैनिकों को ऑपरेशन में शामिल किया है। गुरुवार को पीएम नेतन्याहू को इस्राइली सेना द्वारा गाजा पर कब्जे की योजना पेश की जाएगी। इस्राइली सरकार ने फिलहाल संघर्षविराम पर बातचीत के लिए अपनी टीम कतर और मिस्त्र नहीं भेजने का फैसला किया है। मिस्त्र पर इस मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से भी बात की गई। मिस्त्र ने कहा कि संघर्ष विराम समझौते पर हमास सहमत है और इस्राइल को भी इसे स्वीकार करना चाहिए। समझौते के तहत हमास इस्राइल के 10 जिंदा बंधकों को रिहा करेगा और 18 शव भी सौंपेगा। यह संघर्ष विराम 60 दिन चलेगा और इसके बदले में इस्राइल सैंकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। समझौते के दौरान ही पूर्ण युद्ध विराम के लिए दोनों पक्ष बातचीत करते रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved