
नई दिल्ली. ईरान (Iran)और इजरायल (Israel) के बीच चल रहा संघर्ष 11वें दिन में दाखिल हो चुका है. इस बीच अमेरिका (America) ने इशारा किया है कि वह ईरान के साथ फिर से बातचीत (Conversation) शुरू करने को तैयार है, जिससे लंबा युद्ध टाला जा सके. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात देश को संबोधित किया. वहीं, ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार की, जिसमें 80 से ज्यादा लोग घायल हुए. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अब कूटनीति का समय खत्म हो गया है और ईरान को आत्मरक्षा का अधिकार है.
इजरायल और ईरान के बीच तनाव की शुरुआत 13 जून को हुई, जब इजरायल ने ईरान में कई ठिकानों पर अचानक हमला कर दिया. जहां पीएम नेतन्याहू ने हमले के पीछे दलील दी कि ईरान अगले कुछ दिनों में ही न्यूक्लियर बम बना लेने वाला था और हमारे लिए यह अस्तित्व के खतरे की बात है. इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने मिसाइल और ड्रोन हमलों से पलटवार किया, जहां हजारों रेजिडेंशियल बिल्डिंग और सरकारी संस्थानों को तबाह कर दिया गया है.
US स्ट्राइक पर मुस्लिम देशों की चुप्पी पर भड़के फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमलों और बढ़ते इजरायल-ईरान संघर्ष के मद्देनजर मुस्लिम दुनिया की चुप्पी पर गहरी निराशा जाहिर की है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे निराशा है कि मुस्लिम दुनिया चुप है. आज ईरान इस स्थिति में है, लेकिन कल अमेरिका द्वारा अन्य देशों को खत्म किया जाएगा. अगर वे आज नहीं जागे, तो उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना चाहिए.”
उत्तर कोरिया ने की ईरान पर US स्ट्राइक की निंदा
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि वह ईरान के खिलाफ अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा करता है और इसे संप्रभु राज्य के सुरक्षा हितों और क्षेत्रीय अधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताता है.
Times of Israel ने रिपोर्ट में बताया कि आईडीएफ के मुताबिक, ईरान के नए हमले में एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की गई थी. इसके बाद तेल अवीव और मध्य इज़राइल के आस-पास के क्षेत्र में सायरन बजा और मिसाइल को रोक दिया गया.
इजरायली हमलों में ईरान में 950 लोगों की मौत
इजरायली हमलों में ईरान में कम से कम 950 लोगों की मौत हुई है और 3,450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी एक मानवाधिकार संगठन ने दी है, जिसे AP ने रिपोर्ट किया है.
मध्य इजरायल में बज रहे सायरन
इजरायली सेना बताया कि ईरान की तरफ से मिसाइल अटैक के कारण मध्य इजराइल में सायरन बज रहे हैं. IDF का कहना है कि ईरान से इजरायल की ओर मिसाइलें दागी गई हैं.
ईरान समर्थित मिलिशिया समूह अमेरिकी बेस पर कर सकते हैं हमला- रिपोर्ट
अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने आशंका जताई है कि हालिया अमेरिकी हमलों के जवाब में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह इराक और संभावित रूप से सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इराकी अधिकारी हालात को और बिगड़ने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, और किसी भी संभावित हमले से निपटने की तैयारी की जा रही है.
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया ‘वर्ल्डवाइड अलर्ट’
अमेरिका ने दुनिया भर में अपने नागरिकों के लिए ‘वर्ल्डवाइड अलर्ट’ जारी की है. इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष के कारण पूरे मध्य पूर्व में हवाई यात्रा में रुकावट और एयरस्पेस की अस्थायी बंदी देखी जा रही है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि दुनियाभर में अमेरिकी नागरिकों और उनके हितों के खिलाफ प्रदर्शन हो सकते हैं. ऐसे में सभी अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. यात्रा की योजना बनाते समय अमेरिका के ट्रैवल एडवाइजरी, देश से जुड़ी जानकारी और हालिया सुरक्षा अलर्ट को जरूर पढ़ें. इसके लिए लोग इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved