
तेहरान । इजरायल और ईरान (Israel Iran War) के बीच शुरू हुई हालिया जंग बड़े युद्ध में तब्दील होती हुई दिखाई दे रही है। इजराइल (Israel) ने शुक्रवार को ईरान (Iran) के कई परमाणु कार्यक्रमों को निशाना बनाकर बड़े हमले किए, जिसमें ईरान को बड़ा नुकसान हुआ। वहीं ईरान भी इजरायल पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इस बीच किसी भी खतरे को देखते हुए मिडिल ईस्ट (Middle East) के कई देशों ने अपने एयरपोर्ट और एयरस्पेस (Airport and airspace) बंद कर दिए हैं। दर्जनों हवाई अड्डों ने अपनी उड़ानें रद्द दी हैं जिससे हजारों लोग फंस गए हैं।
जानकारों के मुताबिक यहां डोमिनोज़ प्रभाव देखने को मिल रहा है, यानी एक देश में स्थिति बिगड़ने के बाद यह बाकी के देशों पर भी असर डाल रहा है। इजरायल ने अपने सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेन गुरियन एयरपोर्ट को अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया है। यहां करीब 50,000 से अधिक इजरायली अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं।
एयरपोर्ट-बाजार, सब कुछ बंद…
वहीं ईरान ने शुक्रवार को देश के प्रमुख खोमेनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया। इजराइल ने शनिवार को बताया है कि उसने ईरान के मेहराबाद हवाई अड्डे पर हमले किए हैं, जिससे चिंताएं और बढ़ गई हैं। एक स्थानीय शख्स ने बताया कि ईरान में एयरपोर्ट, बाजार, सब कुछ बंद है और लोग बेसमेंट में छिपे हुए हैं। टैक्सी मिलना भी मुश्किल है।
भारतीय छात्र भी फंसे
इस बीच भारतीय छात्र भी युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे हुए हैं। कई छात्र ईरान, इराक और अन्य जगहों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सोमवार को ईरान ने भारत सरकार की अपील मानते हुए जमीनी रास्ते से अपने छात्रों को बाहर निकालने की इजाजत दी है, जिसके बाद भारत अर्मेनिया के रास्ते से छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved