img-fluid

अब लेबनान पर हमले की तैयारी में इजरयाल, सीमा पर तैनात की सेना

June 28, 2024

नई दिल्ली. इज़राइल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच लेबनान अटैक पर अमेरिकी एजेंसी (American Agency) की रिपोर्ट सामने आई है. इसमें बताया गया है कि आईडीएफ (IDF) लेबनान पर लिमिटेड अटैक करने की रणनीति लेकर चल रहा है. वह दक्षिणी लेबनान में 5-10 km का सेनेटरी जोन बनाना चाहता है. आईडीएफ इस जोन में हिजबुल्लाह (Hezbollah) को पूरी तरह से ख़त्म करने का प्लान बना रही है.



रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ इस इलाक़े को हिजबुल्लाह फ्री करना चाहती है. आईडीएफ दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल, अयतरुन और बॉर्डर गांवों पर कब्जा चाहता है ताकि हिजबुल्लाह के अटैक को कम कर सके. आईडीएफ पैराट्रूपर्स और गोलानी ब्रिगेड की मदद से इन इलाकों को कंट्रोल करना चाहता है.

इजराइल और लेबनान में बढ़ा तनाव
दरअसल 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले और उसके बाद गाजा में इजराइल के सैन्य अभियान के बाद से इजराइल और लेबनान में तनाव बढ़ गया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान का ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह इजराइल में मिसाइलें, मोर्टार और ड्रोन दाग रहा है और इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की है. एक और पूर्ण युद्ध के संभावित प्रकोप के बारे में चिंताएं बढ़ने के कारण पहाड़ी सीमा के दोनों ओर के हजारों लोग भाग गए हैं.

हिजबुल्लाह ने तेज किया हमला
इससे पहले इजराइल पर हिजबुल्लाह ने हमले तेज कर दिए हैं. लेबनान बॉर्डर पर हिजबुल्लाह ने आईडीएफ के ठिकानों को कई बार निशाना बना चुका है. वहीं हिजबुल्लाह की तरफ से भी नई जंगी तैयारी भी बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहा है. हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमलों के लिए नए लॉन्चिंग पैड बनाए हैं. माना ये जा रहा है कि ईरान हिजबुल्लाह की तैयारी में मदद कर रहा है.

Share:

  • Bigg Boss : तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा का ब्रेकअप? करण ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी

    Fri Jun 28 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में नजर आईं तेजस्वी प्रकाश (dazzling light) और टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) पिछले कुछ वक्त से अपने ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का ब्रेकअप हो गया है। अबतक इस खबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved