
डेस्क: बंकर ईरान (Iran) के 3 न्यूक्लियर साइट (Nuclear Sites) नतांज, फोर्डो और बोशहर पर इजराइल हमले (Israeli Attack) के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बड़ा दावा किया है. पुतिन के मुताबिक इस हमले से ईरान के यूरेनियम संवर्धन को कोई नुकसान नहीं हुआ है. अभी भी वहां बंकर के नीचे यूरेनियम संवर्धन का काम जारी है.
पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि बोशहर में रूस के 200 कर्मचारी काम कर रहे थे. मैंने उन सबसे बात की है. मैंने इजराइल से भी बात की है और कहा है कि मेरे लोगों पर कोई अटैक न हो पाए. पुतिन ने यह दावा किया है कि इजराइल ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया है कि रूस के लोगों पर ईरान में कोई अटैक नहीं होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved