
यरुशलम. इस्राइल (Israel) के अटॉर्नी जनरल (Attorney General) ने पुलिस को प्रधानमंत्री (PM) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) की पत्नी (wife) सारा नेतन्याहू (Sara Netanyahu) के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया है। पीएम नेतन्याहू की पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक विरोधियों और नेतन्याहू के भ्रष्टाचार के मुकदमे में एक गवाह को परेशान किया।
इस्राइली न्याय मंत्रालय ने जारी किया संदेश
मामले में इस्राइली न्याय मंत्रालय ने गुरुवार देर रात एक संक्षिप्त संदेश में कहा कि यह जांच हाल ही में प्रकाशित उवदा रिपोर्ट के निष्कर्षों पर आधारित होगी। इस कार्यक्रम में व्हाट्सएप संदेशों का एक बड़ा संग्रह दिखाया गया, जिसमें सारा नेतन्याहू एक पूर्व सहयोगी को विरोध प्रदर्शनों को आयोजित करने और मुकदमे में एक गवाह हदास क्लेन को धमकाते हुए दिखाई दे रहीं हैं। बता दें कि मामले में मंत्रालय ने सारा नेतन्याहू का नाम सीधे नहीं लिया और आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
पत्नी की पक्ष में उतरे नेतन्याहू
पत्नी सारा नेतन्याहू पर लगे आरोपो का बचान करने के लिए गुरुवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो जारी किया। इस वीडियो में पीएम नेतन्याहू ने अपनी पत्नी द्वारा किए गए कई अच्छे और परोपकारी कार्यों को बताया और उवदा रिपोर्ट को झूठ बताया। उन्होंने कहा कि वामपंथी और मीडिया में मेरे विरोधियों को अब एक नया-पुराना लक्ष्य मिल गया है, वे मेरी पत्नी पर बेरहमी से हमला कर रहे हैं। उन्होंने इसे झूठा प्रचार और अंधकार से निकला हुआ झूठ बताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved