
नई दिल्ली। इजरायली सेना (Israeli Army) को लेबनान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इजरायली सेना (आईडीएफ) ने एक एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह का के टॉप कमांडर को मार गिराया है। आईडीएफ ने अपने सोशलमीडिया एकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कमांडर मोहम्मद अली जमौल को ढेर कर दिया है। आईडीएफ के अनुसार जमौल दक्षिणी लेबनान के डेर अल-ज़हरानी क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह के रॉकेट सरणी के शाक़िफ़ क्षेत्र का कमांडर था।
आईडीएफ के हमले में मारा गारा कमांडर मोहम्मद अली जमौल पूरे युद्ध के दौरान इज़रायली नागरिकों और IDF सैनिकों पर कई रॉकेट हमलों का जिम्मेदार था। मौजूदा वक्त में वह दक्षिणी लेबनान में फिर से हिज़्बुल्लाह आतंकवादी संगठन के बुनियादी ढांचे को स्थापित करने के प्रयासों में शामिल था। आईडीएफ ने बताया कि मोहम्मद अली जमौल की गतिविधियां इज़रायल और लेबनान के बीच हुए समझौते का स्पष्ट उल्लंघन थीं। इज़रायल पर उत्पन्न किसी भी खतरे को दूर करने के लिए IDF इस तरह से आतंकियों का सफाया करने का काम करना जारी रखेगा।
हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ युद्ध हमास के समर्थन में शुरू किया था। 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमास के आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसके जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पर बड़ा हमला कर दिया। अब तक 53 हजार से ज्यादा लोग गाजा में मारे जा चुके हैं। हिजबुल्लाह गाजा पर हमले का विरोध करता रहा था। लिहाजा उसने भी इजरायल पर हमला शुरू कर दिया। इसके बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप लीडर हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के तमाम कमांड सेंटरों को ध्वस्त कर दिया। इसमें सैकड़ों हिजबुल्लाह आतंकी मारे गए। हिज़्बुल्लाह ईरान समर्थित लेबनानी शिया आतंकवादी संगठन है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved