न्यूयॉर्क। इजरायल ने आतंकवाद (Israel-Terrorism) को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN) में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि डैनी डैनन ने कहा, ‘वो (Pakistan) इस हकीकत को नहीं बदल सकता कि अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को उसकी जमीन पर पनाह दी गई थी और वहीं उसका खात्मा हुआ।’ उन्होंने यह बात पाकिस्तान के राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद की तरफ इशारा करते हुए कही। डैनन ने कहा, ‘जब बिन लादेन को पाकिस्तान में मारा गया तो कोई ये सवाल नहीं उठा कि आतंकवादी को विदेशी जमीन पर क्यों निशाना बनाया गया? सवाल ये था कि आतंकी को पनाह क्यों दी गई?’ उन्होंने कहा कि आज वही सवाल पूछा जाना चाहिए। बिन लादेन के लिए कोई छूट नहीं थी और हमास के लिए भी कोई छूट नहीं होनी चाहिए।
पाकिस्तान ने क्या दिया जवाब
इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा, ‘9/11 का वो दुखद दिन इजरायल के लिए 7 अक्टूबर की तरह खून और आग वाला था।’ उन्होंने याद दिलाया कि 9/11 के बाद सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पास किया था, जिसमें कहा गया कि कोई भी देश आतंकवादियों को पनाह नहीं दे सकता, ना ही उन्हें फंडिंग या सुरक्षित ठिकाना दे सकता है। डैनी डैनन ने कहा, ‘जो सरकार ऐसा करती है वो इस परिषद के बाध्यकारी नियम तोड़ती है। तब ये सिद्धांत साफ था। आज भी इसे बरकरार रखना होगा।’ इसके जवाब में अहमद ने कहा, ‘यह बिल्कुल अस्वीकार्य और हास्यास्पद है। इजरायल जैसा हमलावर, कब्जा करने वाला और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करने वाला देश इस मंच का दुरुपयोग करे। सुरक्षा परिषद की गरिमा का अनादर हो रही है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved