img-fluid

इजरायल ने पाकिस्तान को यूएन में लताड़ा, बोला-‘यह फैक्ट नहीं बदल सकते कि लादेन आपके यहां मारा गया’

September 14, 2025

न्यूयॉर्क। इजरायल ने आतंकवाद (Israel-Terrorism) को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN) में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि डैनी डैनन ने कहा, ‘वो (Pakistan) इस हकीकत को नहीं बदल सकता कि अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को उसकी जमीन पर पनाह दी गई थी और वहीं उसका खात्मा हुआ।’ उन्होंने यह बात पाकिस्तान के राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद की तरफ इशारा करते हुए कही। डैनन ने कहा, ‘जब बिन लादेन को पाकिस्तान में मारा गया तो कोई ये सवाल नहीं उठा कि आतंकवादी को विदेशी जमीन पर क्यों निशाना बनाया गया? सवाल ये था कि आतंकी को पनाह क्यों दी गई?’ उन्होंने कहा कि आज वही सवाल पूछा जाना चाहिए। बिन लादेन के लिए कोई छूट नहीं थी और हमास के लिए भी कोई छूट नहीं होनी चाहिए।



सुरक्षा परिषद की बैठक में ये तीखी बहस हुई, जिसमें कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर इजरायली हमले को लेकर चर्चा हो रही थी। पाकिस्तानी राजदूत अहमद ने इजरायल की कार्रवाई को गैरकानूनी और बिना उकसावे की आक्रामकता बताया। उन्होंने इसे क्षेत्रीय शांति को नुकसान पहुंचाने वाला कदम कहा। उन्होंने इजरायल पर गाजा में क्रूर सैन्य कार्रवाइयों करने का आरोप लगाया। सीरिया, लेबनान, ईरान और यमन में बार-बार सीमा पार हमलों के जरिए अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ने का भी आरोप लगाया गया। यह बैठक 9/11 के आतंकी हमलों की 24वीं बरसी पर हुई, जिनके पीछे बिन लादेन का हाथ था।

पाकिस्तान ने क्या दिया जवाब

इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा, ‘9/11 का वो दुखद दिन इजरायल के लिए 7 अक्टूबर की तरह खून और आग वाला था।’ उन्होंने याद दिलाया कि 9/11 के बाद सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पास किया था, जिसमें कहा गया कि कोई भी देश आतंकवादियों को पनाह नहीं दे सकता, ना ही उन्हें फंडिंग या सुरक्षित ठिकाना दे सकता है। डैनी डैनन ने कहा, ‘जो सरकार ऐसा करती है वो इस परिषद के बाध्यकारी नियम तोड़ती है। तब ये सिद्धांत साफ था। आज भी इसे बरकरार रखना होगा।’ इसके जवाब में अहमद ने कहा, ‘यह बिल्कुल अस्वीकार्य और हास्यास्पद है। इजरायल जैसा हमलावर, कब्जा करने वाला और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करने वाला देश इस मंच का दुरुपयोग करे। सुरक्षा परिषद की गरिमा का अनादर हो रही है।’

Share:

  • Uttarakhand: देहरादून से पकड़ाई दो बांग्लादेशी महिलाएं

    Sun Sep 14 , 2025
    देहरादून। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने ऑपरेशन कालनेमि (Operation Kalanemi) के तहत देहरादून (Dehradun) के पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं (Two Bangladeshi women) को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बांग्लादेशी पहचानपत्र और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। बातचीत में संदेह हुआ, सख्ती पर उगला सच एसएसपी अजय सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved