img-fluid

इजरायल ने गाजा पर किया बड़ा हमला, 34 फिलिस्तीनियों की मौत

June 07, 2025

गाजा। इजरायली सेना (Israeli Army) ने सुबह गाजा (Gaza) पर बहुत बड़ा हवाई हमला (Major Airstrike) किया है। इस हमले में कम से कम 34 फिलिस्तीनियों (34 Palestinians) के मारे (Killed) जाने की खबर है। अलजजीरा की खबर के अनुसार इजरायली सेना का यह बेहद घातक हमला था। स्थानीय अस्पताल की ओर से लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।


इजरायली सेना ने हमले के दौरान गाजा से थाईलैंड के एक बंधक का शव बरामद किया है। आईडीएफ ने कहा कि इसे हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को अपहृत कर लिया था। इस दौरान हमास आतंकियों ने इजरायल में 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं हमास ने 238 इजरायली नागरिकों और कुछ विदेशियों का अपहरण कर लिया था। इसके जवाब में इजरायली सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है।

गाजा और हमास के बीच 19 जनवरी 2025 को कतर की मध्यस्थता में युद्ध विराम हो गया था। मगर इसके बाद कुछ बंधकों को रिहा करने में हमास ने अपनी शर्तें रख दी और वह मांगें पूरी नहीं होने तक बंधकों को रिहा नहीं किया। इससे इजरायली सेना ने दोबारा गाजा में जमीनी अभियान शुरू कर दिया। अब इजरायली सेना ने गाजा के कई हिस्सों पर अपना पूर्ण नियंत्रण ले लिया है।

Share:

  • धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब, महाराष्ट्र चुनावों में 'धांधली' का आरोप लगाया था

    Sat Jun 7 , 2025
    नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) 2024 को लेकर सियासत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  द्वारा महाराष्ट्र चुनावों में धांधली (Rigging) के आरोपों (Allegations) पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने एक तरफ जहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में धांधली का इल्ज़ाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved