
नई दिल्ली: इजराइल (Israel) ने अपना जासूस सैटेलाइट ‘ओफेक 19’ को मंगलवार देर रात अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लांच कर दिया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये सैटेलाइट योजना (Satellite Plan) के मुताबिक काम कर रहा है. इसकी मदद से इजराइल दुश्मन की हरकत पर नजर रख सकेगा और हर मूवमेंट की 24 घंटे उसे खबर रहेगी.
रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने बुधवार को कहा कि इजराइल की ओर से ऑर्बिट में लांच किया गया नया जासूसी सेटेलाइट उसके दुश्मनों के लिए एक ‘संदेश’ है कि वे निरंतर निगरानी में हैं. रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने एक्स पर लिखा, “कल ओफ़ेक 19 उपग्रह का प्रक्षेपण सर्वोच्च वैश्विक उपलब्धि है. कुछ ही देशों के पास ये क्षमताएं हैं.” उन्होंने आगे कहा, “यह हमारे सभी दुश्मनों के लिए भी एक संदेश है, चाहे वे कहीं भी हों, हम हर समय और हर परिस्थिति में आप पर नजर रख रहे हैं.”
ये सैटेलाइट इज़राइल और ईरान के बीच 12 दिनों तक चले युद्ध के दो महीने बाद लांच किया गया है. इस दौरान इजराइल ने 1000 हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी से ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमला किया था. रक्षा मंत्रालय के अनुसंधान एवं विकास निदेशालय के प्रमुख डैनियल गोल्ड के मुताबिक, हमलों को निर्देशित करने के लिए ईरानी क्षेत्र की 12,000 से ज़्यादा उपग्रह तस्वीरें एकत्र की गईं थी.
सरकारी स्वामित्व वाली इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के CEO बोअज़ लेवी, जिन्होंने रक्षा मंत्रालय के साथ इस परियोजना पर काम किया था, ने कहा कि इस अभियान ने इस बात को रेखांकित किया कि हमारे क्षेत्र में उन्नत अवलोकन क्षमताएं होना हवाई और जमीनी श्रेष्ठता हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है.
इजराइल 1988 में अपने पहले ओफ़ेक सेटेलाइट की तैनाती के साथ अंतरिक्ष शक्तियों के समूह में शामिल हुआ था. तब से अब तक इजराइल कई ऐसे सेटेलाइट लांच कर चुका है, जो उसे दुश्मन इलाकों की खुफिया तस्वीरें देते हैं. इसके अलावा इजराइल को अमेरिकी सेटेलाइट से भी मदद दी जाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved