img-fluid

इस्राइल ने फलस्तीनी कैदियों की रिहाई टाली, जानें क्यों

February 23, 2025

तेल अवीव. इस्राइल (Israel) ने कहा है कि वह 620 फलस्तीनी कैदियों (Palestinian prisoners) की रिहाई को तब तक टाल रहा है जब तक कि अगली बार बंधकों की सुरक्षित रिहाई (release) सुनिश्चित नहीं हो जाती और ‘अपमानजनक समारोह दोबारा नहीं आयोजित किए जाते हैं। शनिवार को छह इस्राइली बंधकों (Israeli hostages) को रिहा किया गया था, लेकिन इस्राइल ने दावा किया कि कुछ बंधकों को हथियारबंद हमास लड़ाकों के बीच सार्वजनिक रूप से सौंपा गया, जो अमानवीय था। इस तरह के दृश्य को संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनों ने भी क्रूर करार दिया है।

इस्राइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने क्या दिया हवाला
इस मामले में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि ‘हमारे बंधकों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले और उन्हें प्रचार के लिए इस्तेमाल करने वाले इन समारोहों’ के कारण कैदियों की रिहाई रोक दी गई।


ये इस्राइली बंधक किए गए रिहा?
शनिवार को रिहा किए गए छह इस्राइली बंधकों में से तीन ओमर वेंकेर्ट, ओमर शेम टोव और एलिया कोहेन हैं, जिन्हें 7 अक्तूबर 2023 को हुए हमले में नवा म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा किया गया था। शेम टोव को हमास लड़ाकों के साथ एक वीडियो में दिखाया गया, जहां वह जबरन मुस्कुराते हुए लड़ाकों को चूमते दिखे। बाकी तीन बंधकों में ताल शोहम, अवेरा मेंगिस्तु और हिशाम अल-सैयद शामिल हैं। मेंगिस्तु और अल-सैयद को 2014 और 2015 में गाजा में भूल से घुसने के बाद बंदी बना लिया गया था।

कैदियों की रिहाई में देरी से संघर्षविराम पर संकट
इस्राइल के इस फैसले के बाद संघर्षविराम के भविष्य को लेकर संदेह बढ़ गया है। हमास ने इस्राइल पर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। वहीं युद्धविराम के तहत हमास ने अगले हफ्ते चार शव सौंपने की बात कही है, जिससे संघर्षविराम का पहला चरण पूरा होगा। लेकिन इस दौरान, इस्राइल में बंधकों के परिवार लगातार प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि सभी बंधकों को सुरक्षित वापस लाया जाए।

इस पूरे घटनाक्रम से अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि संघर्षविराम का अगला चरण कैसा होगा। हमास का कहना है कि वह तब तक बंधकों को नहीं छोड़ेगा जब तक कि इस्राइल पूरी तरह गाजा से अपनी सेना नहीं हटाता। वहीं इस्राइल हमास की इस मांग को मानने को तैयार नहीं दिख रहा, जिससे आने वाले दिनों में फिर से युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई है।

Share:

  • आश्रम : 'बाबा निराला' के रोल के लिए हां करने से पहले बॉबी देओल ने पत्नी से ले थी परमिशन तो...

    Sun Feb 23 , 2025
    मुंबई। बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरीज आश्रम (Ashram) दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस सीरीज के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं। अब सीरीज के तीसरे सीजन का पार्ट 2 (Part 2) रिलीज होने वाला है। पार्ट 2 के रिलीज से पहले बॉबी देओल ने बताया कि उन्होंने बाबा निराला का रोल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved