
तेल अवीव । इजरायल (Israel ) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में सफल टीककारण (Successful vaccination) के कारण मरीजों की संख्या में काफी कमी आने के बाद लोगों के लिए खुली हवा में मास्क (Masks) लगाने के प्रतिबंधों को हटा दिया है। मंत्रालय ने कहा, “पूरे देश में कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या में कम आने पर स्वास्थ्य महानिदेशक हेजी लेवी को प्रतिबंध को रद्द करने के आदेश पर हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया है। ताकि लोगों के लिए शनिवार से खुले में मास्क लगाना जरुरी नहीं होगा।”
मंत्रालय ने लोगाें को घर से बाहर भीड़भाड़ वाले स्थानों और अन्य समारोहों में मास्क पहनने की सलाह दी और जोर देकर कहा कि मास्क अभी भी घर के अंदर पहनने की आवश्यकता है। लेकिन लोग के लिए खुले इलाके में बिना भीड़ वाले इलाकों में मास्क पहना जरुरी नहीं है।
गौरतलब है कि इजरायल ने गत 20 दिसंबर से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू किया था और विश्व में इजरायल सबसे तेजी से वैक्सीन लगाने वाले देशों में गिना जाने लगा। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अनत डेनियली ने मार्च में कहा था कि देश की योजना है कि सभी जरुरी मानक परिचालन प्रक्रिया पूरे करते ही देश के 12-16 आयु वर्ग के किशोरों को टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved