
डेस्क: इजराइल (Israel) ने गाजा (Gaza) में इतनी तबाही मचाई है कि उसे खंडहर में बदल दिया है. जिधर नजर जाती है उधर सिर्फ और सिर्फ मलबा ही दिखाई देता है. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बड़ी घोषणा की है. उसने बताया है कि इजराइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार तड़के लिया गया यह फैसला हमास के 7 अक्टूबर के हमले के जवाब में है. हमास और इजराइल के बीच 22 महीने से जंग जारी है.
पीएमओ ने बयान में कहा, ‘सुरक्षा कैबिनेट ने हमास (Hamas) की हार के लिए प्रधानमंत्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’ इस युद्ध (War) में अब तक हजारों फिलिस्तीनी (Palestinian) मारे जा चुके हैं, गाजा का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है और लगभग 20 लाख फिलिस्तीनियों का इलाका अकाल की ओर धकेल दिया है. सुरक्षा कैबिनेट की बैठक से पहले नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल की योजना पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण वापस लेने और इसे हमास विरोधी मित्र अरब बलों को सौंपने की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved