img-fluid

इजरायली वायु सेना ने ‘फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद’ के दो कमांडरों को किया ढेर

September 08, 2024

डेस्क: इजरायली एयर फोर्स ने गाजा पट्टी में आम लोगों के बीच छुपे दो बड़े आतंकियों को ढेर कर दिया है. दोनों आतंकी फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के कमांडर बताए जा रहे हैं. इसमें से अब्दुल्ला खातिब देइर अल-बलाह बटालियन का कमांडर बताया जा रहा है. इसके अलावा हातेम अबू अलजिदियन भी पूर्व कमांडर है. आईडीएफ के मुताबिक, ये दोनों आतंकी 7 अक्टूबर को हुए हमास हमले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए थे, इन दोनों आतंकियों पर सैकड़ों इजरायलियों के कत्ल का आरोप है.


आईडीएफ ने बताया कि ये आतंकी उत्तरी गाजा के नागरिक क्षेत्र में मौजूद अम्र इब्न अल-आस स्कूल में छिपे थे. इजरायली एयरफोर्स ने इनको निशाना बनाने के लिए शनिवार को स्कूल के ऊपर बम गिराया.

आईडीएफ के मुताबिक, अम्र इब्न अल-आस’ स्कूल का उपयोग हमास ने गाजा पट्टी में इजरायली बलों और इजरायली क्षेत्र पर हमलों की योजना बनाने के लिए किया था. यहीं से फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के कमांड का संचालन हो रहा था. पीआईजे कमांडर अब्दुल्ला खातिब और हातेम अबू अलजिदियन की मौत का खुलासा इजरायली वायु सेना और शिन बेट ने किया है.

Share:

  • भारत में भी मंकीपॉक्स की एंट्री! विदेश से लौटे शख्स में मिले लक्षण, आइसोलेट किया गया

    Sun Sep 8 , 2024
    नई दिल्ली: भारत (India) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का एक मामला सामने आया है. दरअसल, हाल ही में एक एक युवा शख्स की एमपॉक्स के संक्रमण (Infection) के संदिग्ध मामले के रूप में की गई है. मरीज को आइसोलेशन (Isolation) के लिए स्पेशीफाइड अस्पताल में अलग रखा गया है. फिलहाल, उसकी हालत स्थिर है. एमपॉक्स की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved