
यरुशलम। इस्राइली सेना ने इस महीने की शुरुआत में वेस्ट बैंक में एक बस पर जानलेवा हमला करने वाले दो फलस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है। इस्राइली सेना ने गुरुवार को बताया कि दोनों लोगों ने वेस्ट बैंक के गांव बुरकिन में एक ढांचे में खुद को घेर लिया और मारे जाने से पहले रात भर इस्राइली सैनिकों के साथ गोलीबारी की। वहीं इस गोलीबारी में इस्राइली सेना का एक सैनिक भी मामूली रूप से घायल हुआ है।
इस्राइली सेना ने बताया कि गोलीबारी में मारे गए दोनों के नाम मोहम्मद नज्जल और कटिबा अल-शलाबी थे, जो इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह के कार्यकर्ता थे। इधर हमास ने एक बयान जारी कर दावा किया कि दोनों लोग उसके सशस्त्र विंग के सदस्य थे और बस हमले की प्रशंसा की। हमास और छोटे और अधिक कट्टरपंथी इस्लामिक जिहाद सहयोगी हैं जो कभी-कभी एक साथ हमले करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved